पीएम श्री विद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली:विदिशा में तख्तियों से दिया स्वच्छ शहर–स्वस्थ नागरिक का संदेश

विदिशा में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। विधायक मुकेश टंडन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वच्छता के संदेश दिए। रैली में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक शामिल हुए। छात्रों की तख्तियों पर 'स्वच्छ शहर-स्वस्थ नागरिक', 'स्वच्छता अपनाओ-बीमारी भगाओ' जैसे संदेश लिखे थे। विधायक ने अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। नर्सिंग कॉलेज में बाबूल के पेड़ों को हटाकर बगीचा बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विधायक निधि से धन दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में ऑटो स्टैंड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों के लिए टीन शेड और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने चौपाटी बनाने का प्रस्ताव भी रखा। विधायक ने मंडल अध्यक्ष के साथ प्रतिदिन एक घंटे का सफाई अभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने नागरिकों से विदिशा को स्वच्छ रखने की अपील की।

Sep 20, 2025 - 14:36
 0  5
पीएम श्री विद्यालय के छात्रों ने स्वच्छता रैली निकाली:विदिशा में तख्तियों से दिया स्वच्छ शहर–स्वस्थ नागरिक का संदेश
विदिशा में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पीएम श्री विद्यालय के छात्रों ने शनिवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। विधायक मुकेश टंडन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर स्वच्छता के संदेश दिए। रैली में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक शामिल हुए। छात्रों की तख्तियों पर 'स्वच्छ शहर-स्वस्थ नागरिक', 'स्वच्छता अपनाओ-बीमारी भगाओ' जैसे संदेश लिखे थे। विधायक ने अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। नर्सिंग कॉलेज में बाबूल के पेड़ों को हटाकर बगीचा बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विधायक निधि से धन दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में ऑटो स्टैंड व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों के लिए टीन शेड और बैठने की व्यवस्था की जाएगी। प्राइवेट एम्बुलेंस के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। विधायक ने चौपाटी बनाने का प्रस्ताव भी रखा। विधायक ने मंडल अध्यक्ष के साथ प्रतिदिन एक घंटे का सफाई अभियान शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने नागरिकों से विदिशा को स्वच्छ रखने की अपील की।