टी पी शुक्ला वेंकटनगर में शिविर लगाकर परिवहन विभाग ने बनाए 35 लर्निंग लाइसेंस

टी पी शुक्ला वेंकटनगर में शिविर लगाकर परिवहन विभाग ने बनाए 35 लर्निंग लाइसेंस

अनूपपुर 21 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस / लर्निंग लाइसेंस बनाने का कार्य शिविर लगाकर किया जा रहा है इसी परिपेक्ष्य में वेंकटनगर स्थित टी पी शुक्ला

कॉलेज में शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए तथा यातायात संबंधी जानकारी छात्र- छात्राओ को दी गई जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि अभियान के दौरान 35 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए शिविर में महाविद्यालय तथा परिवहन विभाग के स्टाफ का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।