तेंदुआ की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर फैलाई दहशत:जांच में मामला निकला फर्जी, मिट्टी खनन करने की बात आई सामने

फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के गुनीर ग्राम सभा में बीते शनिवार रात तेंदुआ देखे जाने की भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे, अचानक इस खबर से उनमें हड़कंप मच गया। लेकिन वन विभाग और ग्राम प्रधान की जांच में यह खबर अफवाह साबित हुई। अवैध खनन छिपाने के लिए फैलाई गई अफवाह रविवार सुबह जब वन विभाग की बिंदकी रेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया कि इस अफवाह के पीछे अवैध खनन का कारण था। बताया गया कि खनन कारोबारी रंजीत कुमार पटेल ने जंगल में अवैध खनन करवाने के दौरान तेंदुए की अफवाह फैलाकर लोगों को वहां से दूर करने का प्रयास किया था। ग्राम सभा के एक युवक अतुल पटेल ने इस खबर को सोशल मीडिया पर और ज्यादा फैलाने में भूमिका निभाई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। वन विभाग की सख्ती और माफीनामा जांच के बाद रंजीत पटेल ने वन विभाग को लिखित माफीनामा देकर दोबारा ऐसा न करने का वादा किया, जबकि अतुल पटेल अपनी बात पर अड़ा रहा। वन विभाग के उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट वन रेंजर बिंदकी को भेज दी गई है, और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान ने की सख्त कार्रवाई की मांग ग्राम प्रधान रेखा विश्वकर्मा ने अफवाह फैलाने वालों की कड़ी निंदा की और ऐसे असामाजिक कार्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पत्र भी लिखा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए ताकि गांव की शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

तेंदुआ की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर फैलाई दहशत:जांच में मामला निकला फर्जी, मिट्टी खनन करने की बात आई सामने
फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के गुनीर ग्राम सभा में बीते शनिवार रात तेंदुआ देखे जाने की भ्रामक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीण खेतों में काम कर रहे थे, अचानक इस खबर से उनमें हड़कंप मच गया। लेकिन वन विभाग और ग्राम प्रधान की जांच में यह खबर अफवाह साबित हुई। अवैध खनन छिपाने के लिए फैलाई गई अफवाह रविवार सुबह जब वन विभाग की बिंदकी रेंज की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पाया कि इस अफवाह के पीछे अवैध खनन का कारण था। बताया गया कि खनन कारोबारी रंजीत कुमार पटेल ने जंगल में अवैध खनन करवाने के दौरान तेंदुए की अफवाह फैलाकर लोगों को वहां से दूर करने का प्रयास किया था। ग्राम सभा के एक युवक अतुल पटेल ने इस खबर को सोशल मीडिया पर और ज्यादा फैलाने में भूमिका निभाई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। वन विभाग की सख्ती और माफीनामा जांच के बाद रंजीत पटेल ने वन विभाग को लिखित माफीनामा देकर दोबारा ऐसा न करने का वादा किया, जबकि अतुल पटेल अपनी बात पर अड़ा रहा। वन विभाग के उपनिरीक्षक रंजीत सिंह ने कहा कि पूरी जांच रिपोर्ट वन रेंजर बिंदकी को भेज दी गई है, और मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान ने की सख्त कार्रवाई की मांग ग्राम प्रधान रेखा विश्वकर्मा ने अफवाह फैलाने वालों की कड़ी निंदा की और ऐसे असामाजिक कार्यों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पत्र भी लिखा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर सख्त नियंत्रण लगाया जाए ताकि गांव की शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके।