नीमच-रतलाम के बीच डबलिंग कार्य, ट्रेनें होगी प्रभावित:उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू 20 फरवरी तक रतलाम तक चलेगी, आगे नहीं जाएगी
नीमच-रतलाम के बीच डबलिंग कार्य, ट्रेनें होगी प्रभावित:उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू 20 फरवरी तक रतलाम तक चलेगी, आगे नहीं जाएगी
वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम रेल खंड के बीच डबलिंग कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के तहत हरकियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के का कारण रतलाम रेल मंडल की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी तक रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी। चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू 20 फरवरी तक रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी। 17 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 59836 उदयपुर सिटी मंदसौर पैसेंजर नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नीमच-मंदसौर के बीच निरस्त रहेगी। 17 फरवरी को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 59834 मंदसौर कोटा पैसेंजर नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। मंदसौर से नीमच के बीच निरस्त रहेगी।
वेस्टर्न रेलवे रतलाम मंडल के नीमच-रतलाम रेल खंड के बीच डबलिंग कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के तहत हरकियाखाल से मल्हारगढ़ के बीच ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के का कारण रतलाम रेल मंडल की कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। उज्जैन से चलने वाली गाड़ी संख्या 69231 उज्जैन-चित्तौड़गढ़ मेमू तत्काल प्रभाव से 20 फरवरी तक रतलाम स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी। चित्तौड़गढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 69232 चित्तौड़गढ़ उज्जैन मेमू 20 फरवरी तक रतलाम से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी। 17 फरवरी को उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 59836 उदयपुर सिटी मंदसौर पैसेंजर नीमच स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। नीमच-मंदसौर के बीच निरस्त रहेगी। 17 फरवरी को मंदसौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 59834 मंदसौर कोटा पैसेंजर नीमच स्टेशन से शॉर्ट ऑरिजिनेट होगी। मंदसौर से नीमच के बीच निरस्त रहेगी।