नेपानगर रेंज में वन क्षेत्र में लगी भीषण आग:8 वनकर्मियों की टीम ने लीफ ब्लोअर से पाया काबू, ग्रामीणों ने भी की मदद
नेपानगर रेंज में वन क्षेत्र में लगी भीषण आग:8 वनकर्मियों की टीम ने लीफ ब्लोअर से पाया काबू, ग्रामीणों ने भी की मदद
बुरहानपुर में रविवार को नेपानगर रेंज के वन क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया। बीट लिंगी के कक्ष क्रमांक 229 में आग लगी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। असीरगढ़ रेंजर तरूण अनिया ने 8 वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने लीफ ब्लोअर मशीन का इस्तेमाल किया। आग बुझाकर देर शाम टीम वापस लौटी। सूखे पत्ते उड़ाए
इस मशीन की मदद से सूखे पत्ते उड़ा दिए गए, जिससे आग का और अधिक क्षेत्रों में फैलना रुक गया। करीब 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र में सूखे पत्ते और घास में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में वन विभाग की मदद की। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गर्मी के मौसम में वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
बुरहानपुर में रविवार को नेपानगर रेंज के वन क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया। बीट लिंगी के कक्ष क्रमांक 229 में आग लगी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। असीरगढ़ रेंजर तरूण अनिया ने 8 वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजा। टीम ने लीफ ब्लोअर मशीन का इस्तेमाल किया। आग बुझाकर देर शाम टीम वापस लौटी। सूखे पत्ते उड़ाए
इस मशीन की मदद से सूखे पत्ते उड़ा दिए गए, जिससे आग का और अधिक क्षेत्रों में फैलना रुक गया। करीब 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र में सूखे पत्ते और घास में लगी आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में वन विभाग की मदद की। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, गर्मी के मौसम में वन क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।