पिपरिया में दो व्यापारियों पर निकला 20 करोड़ का टैक्स:सर्च के लिए भगवा झंडे, नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगाकर पहुंची थी आयकर अफसरों की टीम

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में चार दिन पहले की गई सर्चिंग में आयकर विभाग ने दो व्यापारियों के अलग-अलग ठिकानों पर जांच के बाद बीस करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इन व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स भोपाल की टीम छापा मारने और सर्चिंग के लिए बीस गाड़ियों में भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर लगाकर पहुंची थी। इस टीम में 35 अधिकारी शामिल थे। भोपाल आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पिपरिया में देवीलाल श्यामसुंदर सोनी की ज्वैलर्स शॉप पर छापेमारी की थी। इस दौरान देवीलाल के घर और शॉप पर की गई सर्चिंग में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए थे। विभाग ने सोनी के यहां से करीब 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। यह टैक्स चोरी सोने, चांदी, डायमंड की बिक्री और अन्य दस्तावेजों की पड़ताल के बाद सामने आई है। पिपरिया में ही आयकर विभाग भोपाल की टीम ने मंगलम फूड प्रोडक्ट्स और जय ट्रेडिंग के यहां भी छापेमारी कर आयकर चोरी संबंधी सर्वे किया था। दाल कारोबारी के यहां दस्तावेजों की पड़ताल में करीब 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। नर्मदा परिक्रमा का स्टिकर लगा कर पहुंचे थे अफसर, शो रूम का वैल्यूएशन करा रहे पिपरिया में जिन दो ठिकानों पर जांच के लिए आयकर अफसरों की टीम गई थी, वहां जाने से पहले सभी 20 गाड़ियों पर भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर लगाए गए थे, ताकि किसी को यह आभास न हो कि पुलिस के साथ इन वाहनों में आयकर विभाग की टीम शामिल है। इतना ही नहीं, आयकर अफसरों के वाहनों का काफिला एक साथ नहीं बल्कि 500 से एक किमी दूरी मेंटेन करके पहुंचा था। इसके बाद वहां जाकर सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई थी। बताया गया कि जिस सोनी के यहां छापेमारी की गई थी उसके द्वारा एक शो रूम बनवाया गया है। सिविल इंजीनियर के माध्यम से शोरूम का अलग से वैल्यूएशन कराया जा रहा है। आयकर विभाग को आशंका है कि ज्वेलर्स ने शोरूम की जो कीमत बताई है वह मार्केट के हिसाब से काफी कम है। मुरैना में तेल कारोबारी के छापे में सात करोड़ की टैक्स चोरी निकली, मधुमक्खी के हमले में घायल हुए थे अफसर दूसरी ओर आयकर विभाग ग्वालियर की टीम ने पिछले दिनों मुरैना जिले में सरसों तेल के कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। केबीएल एग्रो कम्पनी के यहां की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली थी। इस जांच के दौरान सबसे खास बात यह रही थी कि सुनसान इलाके में मौजूद ऑयल फैक्ट्री में जांच के बीच मधुमक्खियों के छत्ते से छेड़छाड़ होने के चलते कई आयकर अधिकारी घायल भी हुए थे। इस कारोबारी के यहां से आयकर विभाग ने सात करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है।

पिपरिया में दो व्यापारियों पर निकला 20 करोड़ का टैक्स:सर्च के लिए भगवा झंडे, नर्मदा परिक्रमा के स्टीकर लगाकर पहुंची थी आयकर अफसरों की टीम
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में चार दिन पहले की गई सर्चिंग में आयकर विभाग ने दो व्यापारियों के अलग-अलग ठिकानों पर जांच के बाद बीस करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। इन व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स भोपाल की टीम छापा मारने और सर्चिंग के लिए बीस गाड़ियों में भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर लगाकर पहुंची थी। इस टीम में 35 अधिकारी शामिल थे। भोपाल आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को पिपरिया में देवीलाल श्यामसुंदर सोनी की ज्वैलर्स शॉप पर छापेमारी की थी। इस दौरान देवीलाल के घर और शॉप पर की गई सर्चिंग में टैक्स चोरी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए थे। विभाग ने सोनी के यहां से करीब 15 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी है। यह टैक्स चोरी सोने, चांदी, डायमंड की बिक्री और अन्य दस्तावेजों की पड़ताल के बाद सामने आई है। पिपरिया में ही आयकर विभाग भोपाल की टीम ने मंगलम फूड प्रोडक्ट्स और जय ट्रेडिंग के यहां भी छापेमारी कर आयकर चोरी संबंधी सर्वे किया था। दाल कारोबारी के यहां दस्तावेजों की पड़ताल में करीब 5 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी सामने आई है। नर्मदा परिक्रमा का स्टिकर लगा कर पहुंचे थे अफसर, शो रूम का वैल्यूएशन करा रहे पिपरिया में जिन दो ठिकानों पर जांच के लिए आयकर अफसरों की टीम गई थी, वहां जाने से पहले सभी 20 गाड़ियों पर भगवा झंडे और नर्मदा परिक्रमा के स्टिकर लगाए गए थे, ताकि किसी को यह आभास न हो कि पुलिस के साथ इन वाहनों में आयकर विभाग की टीम शामिल है। इतना ही नहीं, आयकर अफसरों के वाहनों का काफिला एक साथ नहीं बल्कि 500 से एक किमी दूरी मेंटेन करके पहुंचा था। इसके बाद वहां जाकर सीआरपीएफ जवानों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई थी। बताया गया कि जिस सोनी के यहां छापेमारी की गई थी उसके द्वारा एक शो रूम बनवाया गया है। सिविल इंजीनियर के माध्यम से शोरूम का अलग से वैल्यूएशन कराया जा रहा है। आयकर विभाग को आशंका है कि ज्वेलर्स ने शोरूम की जो कीमत बताई है वह मार्केट के हिसाब से काफी कम है। मुरैना में तेल कारोबारी के छापे में सात करोड़ की टैक्स चोरी निकली, मधुमक्खी के हमले में घायल हुए थे अफसर दूसरी ओर आयकर विभाग ग्वालियर की टीम ने पिछले दिनों मुरैना जिले में सरसों तेल के कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। केबीएल एग्रो कम्पनी के यहां की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली थी। इस जांच के दौरान सबसे खास बात यह रही थी कि सुनसान इलाके में मौजूद ऑयल फैक्ट्री में जांच के बीच मधुमक्खियों के छत्ते से छेड़छाड़ होने के चलते कई आयकर अधिकारी घायल भी हुए थे। इस कारोबारी के यहां से आयकर विभाग ने सात करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है।