बैतूल में तेज रफ्तार कार खेत में उतरी:जगदर जोड़ के पास हुआ हादसा, कार सवार लोगों को तलाश रही पुलिस
बैतूल में तेज रफ्तार कार खेत में उतरी:जगदर जोड़ के पास हुआ हादसा, कार सवार लोगों को तलाश रही पुलिस
बैतूल बाजार के पास परसोडी मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवारों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल कार मौके पर ही फंसी हुई है, जिसे लेने कोई नहीं पहुंचा है। घटना जगदर जोड़ के पास हुई। कार मालिक को तलाश रही पुलिस बैतूल बाजार पुलिस में उप निरीक्षक संजय कलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि इस कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसे मामूली चोट आई है बता दें कि बैतूल नागपुर फोरलेन पर टोल बचाकर सैकड़ों वाहन बैतूल बाजार नगर से होकर परसोड़ी मार्ग से जाते है । यह मार्ग बहुत ज्यादा घुमावदार है और यंहा आए दिन हादसे होते रहते है l पिछले वर्ष भी एक कार अनियंत्रित होकर खेत के कुएं में गिर गई थी l बताया जा रहा है की बीती रात को तेज रफ्तार यह सफेद रंग की कार क्रमांक MP48ZC1589 इस मार्ग से गुजरी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में बनी नाली में उतर गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है l
बैतूल बाजार के पास परसोडी मार्ग पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। इस कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवारों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है। फिलहाल कार मौके पर ही फंसी हुई है, जिसे लेने कोई नहीं पहुंचा है। घटना जगदर जोड़ के पास हुई। कार मालिक को तलाश रही पुलिस बैतूल बाजार पुलिस में उप निरीक्षक संजय कलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे थे। वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। सिर्फ इतनी जानकारी मिली है कि इस कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसे मामूली चोट आई है बता दें कि बैतूल नागपुर फोरलेन पर टोल बचाकर सैकड़ों वाहन बैतूल बाजार नगर से होकर परसोड़ी मार्ग से जाते है । यह मार्ग बहुत ज्यादा घुमावदार है और यंहा आए दिन हादसे होते रहते है l पिछले वर्ष भी एक कार अनियंत्रित होकर खेत के कुएं में गिर गई थी l बताया जा रहा है की बीती रात को तेज रफ्तार यह सफेद रंग की कार क्रमांक MP48ZC1589 इस मार्ग से गुजरी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में बनी नाली में उतर गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई है l