ब्यावरा में शराब दुकान पर लूटपाट:स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने की फायरिंग, 2 हजार रुपए और कुछ बोतलें लूटीं

राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मंगलवार की देर शाम एक शराब दुकान पर सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। गुना रोड स्थित कांसौरकलां जोड़ पर स्थित शराब दुकान पर काली स्कॉर्पियो में सवार चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। हमलावरों ने पहले दुकान पर पहुंचकर विवाद शुरू किया और दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी शराब की पेटी का ताला तोड़कर लगभग 7-8 बोतलें और करीब 2000-2500 रुपए की नकदी लूट ली। कर्मचारी ने ठेकेदार को जानकारी दी घटना की सूचना मिलते ही दुकान के कर्मचारी ने ठेकेदार को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि हवाई फायरिंग की जांच की जा रही है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे थे बंद मामले में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि घटना के समय दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे आरोपियों की पहचान में कठिनाई हो रही है। पुलिस टीम बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश इतनी छोटी रकम और कुछ बोतलें लूटकर फरार हो गए, जो घटना को संदिग्ध बनाता है।

ब्यावरा में शराब दुकान पर लूटपाट:स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने की फायरिंग, 2 हजार रुपए और कुछ बोतलें लूटीं
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में मंगलवार की देर शाम एक शराब दुकान पर सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। गुना रोड स्थित कांसौरकलां जोड़ पर स्थित शराब दुकान पर काली स्कॉर्पियो में सवार चार बदमाशों ने धावा बोल दिया। हमलावरों ने पहले दुकान पर पहुंचकर विवाद शुरू किया और दहशत फैलाने के लिए हवा में फायरिंग की। इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी शराब की पेटी का ताला तोड़कर लगभग 7-8 बोतलें और करीब 2000-2500 रुपए की नकदी लूट ली। कर्मचारी ने ठेकेदार को जानकारी दी घटना की सूचना मिलते ही दुकान के कर्मचारी ने ठेकेदार को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। टीआई वीरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि हवाई फायरिंग की जांच की जा रही है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे थे बंद मामले में सबसे बड़ी चुनौती यह है कि घटना के समय दुकान के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिससे आरोपियों की पहचान में कठिनाई हो रही है। पुलिस टीम बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बदमाश इतनी छोटी रकम और कुछ बोतलें लूटकर फरार हो गए, जो घटना को संदिग्ध बनाता है।