भिंड फोरेस्ट टीम ने लकड़ी तस्कर समेत पकड़ा वाहन:बघेड़ी बहादुरपुर से यूपी के मुरादाबाद जा रही डेढ़ सौ कुंटल लकड़ी जब्त

भिंड जिले में वन विभाग की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ सौ कुंटल अवैध लकड़ी के साथ एक वाहन को जब्त किया है। चंबल और सिंध की बीहड़ से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। वन विभाग को सूचना मिली थी कि भिंड के रौन क्षेत्र से एक कैंटर में अवैध लकड़ी भरकर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर भिंड से वन विभाग का उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा। रौन थाना क्षेत्र के बघेड़ी बहादुरपुरा रोड पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एक आयशर कैंटर को रोका। वाहन में बबूल, खैर और रैंमजा की लकड़ी भरी हुई थी। वाहन चालक रहीश खान, जो मुरादाबाद का निवासी है, लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में चालक ने बताया कि लकड़ी रायकोट गांव के पास से लाई गई थी और इसे मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। हालांकि, लकड़ी तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछे जाने पर चालक ने कोई जानकारी नहीं दी। वन विभाग ने वाहन को जब्त कर वन मंडल कार्यालय भिंड में खड़ा करा दिया है। चालक को वाहन मालिक से संपर्क करने और लकड़ी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम में मनभवन सिंह परिहार, नीरज शर्मा, जीतेंद्र यादव, जीतेंद्र अगरैया, दुर्गेश राजावत, सूर्य प्रताप सेंगर और जयकरनसिंह परिहार शामिल थे।

भिंड फोरेस्ट टीम ने लकड़ी तस्कर समेत पकड़ा वाहन:बघेड़ी बहादुरपुर से यूपी के मुरादाबाद जा रही डेढ़ सौ कुंटल लकड़ी जब्त
भिंड जिले में वन विभाग की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में बड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ सौ कुंटल अवैध लकड़ी के साथ एक वाहन को जब्त किया है। चंबल और सिंध की बीहड़ से अवैध रूप से काटी गई लकड़ी को उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। वन विभाग को सूचना मिली थी कि भिंड के रौन क्षेत्र से एक कैंटर में अवैध लकड़ी भरकर उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर भिंड से वन विभाग का उड़न दस्ता मौके पर पहुंचा। रौन थाना क्षेत्र के बघेड़ी बहादुरपुरा रोड पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एक आयशर कैंटर को रोका। वाहन में बबूल, खैर और रैंमजा की लकड़ी भरी हुई थी। वाहन चालक रहीश खान, जो मुरादाबाद का निवासी है, लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में चालक ने बताया कि लकड़ी रायकोट गांव के पास से लाई गई थी और इसे मुरादाबाद ले जाया जा रहा था। हालांकि, लकड़ी तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछे जाने पर चालक ने कोई जानकारी नहीं दी। वन विभाग ने वाहन को जब्त कर वन मंडल कार्यालय भिंड में खड़ा करा दिया है। चालक को वाहन मालिक से संपर्क करने और लकड़ी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है। इस कार्रवाई में वन विभाग की टीम में मनभवन सिंह परिहार, नीरज शर्मा, जीतेंद्र यादव, जीतेंद्र अगरैया, दुर्गेश राजावत, सूर्य प्रताप सेंगर और जयकरनसिंह परिहार शामिल थे।