रविवार को ट्रक की टक्कर के बाद कार की टक्कर से 20 वर्षीय अजय उर्फ राहुल साहू की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय भाजपाइयों ने मध्यस्थता करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया। इसके बाद पुलिस ने भाजपाइयों के खिलाफ ही तोड़फोड़ और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। राहुल की मौत के बाद पूरे मोहल्ला निवासी आक्रोशित हो गये। उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़ी सारथी ट्रेडर्स की गाड़ियों के कारण हादसे होते रहे हैं। यह हादसा भी इसी कारण हुआ। इन गाड़ियों को हटाने के लिए निवेदन किया गया था। कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से ट्रक रखने लगे जिसके कारण कोटा नेवरा मुख्य मार्ग में हादसा हुआ। मार्ग अंत्यंत संकरा होने से बाइक व पैदल आने जाने वाले को भी आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है। राहुल के पिता की एक वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद राहुल पढ़ाई छोड़कर बाइक मैकेनिक का काम करने लगे। उनके दो बड़े भाई पान की दुकान चलाते हैं। हादसे के बाद भाजपा नेताओं ने इंसानियत के नाते मुआजवा दिलाने के लिए पहल की। रायपुर के एडिशनल कलेक्टर व रायपुर एसडीएम तिल्दा एसडीएम एडिशनल एसपी सीएसपी की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता किया गया। पीड़ित परिवार को ऑनलाइन 6 लाख मुआवजा देने सहमति बनी। आनलाइन बैंकिंग के माध्यम से मृतक की माता के खाता में राशि ट्रांसफर कर दी गई। मगर बाद में सारथी ट्रेडर्स ने भाजपाइयों व मोहल्ले वालों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। भाजपाइयों ने मदद की थी: युवक की मौत के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर सारथी ट्रेडर्स के मालिक को फोन कर कतार बद्ध खड़े ट्रकों को हटाने कहा। वहीं तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सहित उच्च पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट लिखाने से लोग आक्रोशित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगज़नी और तोड़फोड़ में भाजपाइयों का किसी भी तरीक़े से हाथ नहीं है। मोहल्ले वालों ने बताया कि आगज़नी और तोड़फोड़ असामाजिक तत्वों के द्वारा व सड़क से गुज़रने वालों के द्वारा की गई। क्योंकि सड़क पर खड़ी गाड़ियों से काफी लोग परेशान थे। इस रिपोर्ट के बाद से पूरे नगर में रोष व्याप्त है स्थानीय लोगों के अनुसार कभी भी बड़ा प्रदर्शन किया जा सकता है
रविवार को ट्रक की टक्कर के बाद कार की टक्कर से 20 वर्षीय अजय उर्फ राहुल साहू की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय भाजपाइयों ने मध्यस्थता करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया। इसके बाद पुलिस ने भाजपाइयों के खिलाफ ही तोड़फोड़ और आगजनी का मामला दर्ज कर लिया। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। राहुल की मौत के बाद पूरे मोहल्ला निवासी आक्रोशित हो गये। उन्होंने बताया कि सड़क पर खड़ी सारथी ट्रेडर्स की गाड़ियों के कारण हादसे होते रहे हैं। यह हादसा भी इसी कारण हुआ। इन गाड़ियों को हटाने के लिए निवेदन किया गया था। कुछ दिन ठीक रहने के बाद फिर से ट्रक रखने लगे जिसके कारण कोटा नेवरा मुख्य मार्ग में हादसा हुआ। मार्ग अंत्यंत संकरा होने से बाइक व पैदल आने जाने वाले को भी आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है। राहुल के पिता की एक वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। जिसके बाद राहुल पढ़ाई छोड़कर बाइक मैकेनिक का काम करने लगे। उनके दो बड़े भाई पान की दुकान चलाते हैं। हादसे के बाद भाजपा नेताओं ने इंसानियत के नाते मुआजवा दिलाने के लिए पहल की। रायपुर के एडिशनल कलेक्टर व रायपुर एसडीएम तिल्दा एसडीएम एडिशनल एसपी सीएसपी की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता किया गया। पीड़ित परिवार को ऑनलाइन 6 लाख मुआवजा देने सहमति बनी। आनलाइन बैंकिंग के माध्यम से मृतक की माता के खाता में राशि ट्रांसफर कर दी गई। मगर बाद में सारथी ट्रेडर्स ने भाजपाइयों व मोहल्ले वालों पर रिपोर्ट दर्ज करा दी। भाजपाइयों ने मदद की थी: युवक की मौत के बाद बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्थानीय भाजपा नेताओं ने मौके पर पहुंचकर सारथी ट्रेडर्स के मालिक को फोन कर कतार बद्ध खड़े ट्रकों को हटाने कहा। वहीं तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सहित उच्च पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। रिपोर्ट लिखाने से लोग आक्रोशित प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आगज़नी और तोड़फोड़ में भाजपाइयों का किसी भी तरीक़े से हाथ नहीं है। मोहल्ले वालों ने बताया कि आगज़नी और तोड़फोड़ असामाजिक तत्वों के द्वारा व सड़क से गुज़रने वालों के द्वारा की गई। क्योंकि सड़क पर खड़ी गाड़ियों से काफी लोग परेशान थे। इस रिपोर्ट के बाद से पूरे नगर में रोष व्याप्त है स्थानीय लोगों के अनुसार कभी भी बड़ा प्रदर्शन किया जा सकता है