रीवा में युवक ने खुद का अपहरण कराया:बाइक की किस्त और जेब खर्च के लिए रची साजिश; घर वालों को डराया
रीवा में युवक ने खुद का अपहरण कराया:बाइक की किस्त और जेब खर्च के लिए रची साजिश; घर वालों को डराया
रीवा जिले में अपने ही अपहरण की फर्जी साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने बाइक की किस्त चुकाने और जेब खर्च के लिए पैसों अरेंज करने के लिए यह सब किया था। युवक ने जंगल में पड़े हुए अपनी हाथ बंधी फोटो परिजनों को भेजकर 2 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी अमन विश्वकर्मा की साजिश का खुलासा हुआ। गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया है। बंधक बनी तस्वीरें मां के पास आईं
मामला रीवा जिले के सामान थाना क्षेत्र का है। शहर के जीउला में रहने वाली महिला ने 29 मार्च को अपने बेटे अमन विश्वकर्मा के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि महिला के अनुसार उसका बेटा अस्पताल में उपचार के लिए निकला था। वो घर नहीं पहुंचा और उसके बेटे की कुछ फोटो उनके मोबाइल आईं, जिसमें उनका बेटा बंधक बना हुआ था। पुलिस ने जब मां बेटे के बीच की बातचीत का ऑडियो सुना तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी रही। तालाब किनारे घूमता मिला युवक
पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की। युवक 1 अप्रैल को ही सामान थाना क्षेत्र में बदराव तालाब के पास घूमता नजर आया, जो पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो अपहरण की साजिश फर्जी निकलना बताया। बाइक की किस्त चुकाने रची साजिश
पुलिस ने पूछताछ में उसने बताया की। उसे बाइक की किस्त जमा करनी थी और जेब खर्च के लिए पैसों की जरुरत थी, इसीलिए उसने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। युवक शहर से अपने गांव सोहागी के ददरी चला गया। जहां उसने जंगल में खुद के अपहरण की फोटो अपनी मां को भेजा और फिर फोन कर अपने अपहरण की बात बताकर दो लाख रुपए फिरौती की मांग की। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
रीवा जिले में अपने ही अपहरण की फर्जी साजिश रचने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने बाइक की किस्त चुकाने और जेब खर्च के लिए पैसों अरेंज करने के लिए यह सब किया था। युवक ने जंगल में पड़े हुए अपनी हाथ बंधी फोटो परिजनों को भेजकर 2 लाख की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी अमन विश्वकर्मा की साजिश का खुलासा हुआ। गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया है। बंधक बनी तस्वीरें मां के पास आईं
मामला रीवा जिले के सामान थाना क्षेत्र का है। शहर के जीउला में रहने वाली महिला ने 29 मार्च को अपने बेटे अमन विश्वकर्मा के अपहरण की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि महिला के अनुसार उसका बेटा अस्पताल में उपचार के लिए निकला था। वो घर नहीं पहुंचा और उसके बेटे की कुछ फोटो उनके मोबाइल आईं, जिसमें उनका बेटा बंधक बना हुआ था। पुलिस ने जब मां बेटे के बीच की बातचीत का ऑडियो सुना तो पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। जिसके बाद पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी रही। तालाब किनारे घूमता मिला युवक
पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की। युवक 1 अप्रैल को ही सामान थाना क्षेत्र में बदराव तालाब के पास घूमता नजर आया, जो पुलिस को देखते ही भाग खड़ा हुआ। हालांकि पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब उससे पूछताछ की तो अपहरण की साजिश फर्जी निकलना बताया। बाइक की किस्त चुकाने रची साजिश
पुलिस ने पूछताछ में उसने बताया की। उसे बाइक की किस्त जमा करनी थी और जेब खर्च के लिए पैसों की जरुरत थी, इसीलिए उसने अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। युवक शहर से अपने गांव सोहागी के ददरी चला गया। जहां उसने जंगल में खुद के अपहरण की फोटो अपनी मां को भेजा और फिर फोन कर अपने अपहरण की बात बताकर दो लाख रुपए फिरौती की मांग की। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।