वाइन-शॉप पर जुर्माने के बाद नगरपालिका का यूटर्न:नपा कर्मचारियों ने लौटाए रुपए, नगर सीमा छोड़ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किया था जुर्माना
वाइन-शॉप पर जुर्माने के बाद नगरपालिका का यूटर्न:नपा कर्मचारियों ने लौटाए रुपए, नगर सीमा छोड़ ग्रामीण क्षेत्र में जाकर किया था जुर्माना
नर्मदापुरम नगर की सीमा से बाहर ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान पर गंदगी के नाम पर जुर्माना वसूलने के मामले में नगरपालिका ने यूटर्न लिया है। नगरपालिका के कर्मचारियों ने जुर्माने में वसूले 5 हजार रुपए वाइन शॉप वाले को लौटा दिए। साथ ही जुर्माने की जो रशीद दी थी वो भी सेल्समैन से वापस ले आए। रुपए वापस करने के बाद अब नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उन्हें अपने नगर की सीमा तक की जानकारी नहीं? जो दूसरे की सीमा क्षेत्र में जाकर जुर्माना करने चले गए। नगर सीमा क्षेत्र की जानकारी और गलती का पता चलने के बाद नपा के अफसरों के निर्देश पर रुपए वापस किए गए। मामले में शराब दुकान के ठेकेदार प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह का कहना है कि नगर पालिका के दो कर्मचारी आए थे और रुपए देकर कर, जुर्माने की रशीद वापस ले गए। सीएमओ प्रशांत जैन का कहना है कि रुपए वापस करने की मुझे जानकारी नहीं है। नपा प्रभारी सीएमओ खुद अमले के साथ शराब दुकान पहुंचे थे
रायपुर पंचायत क्षेत्र में आने वाली शराब दुकान पर 17 अक्टूबर गुरुवार को नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ डॉ. प्रशांत जैन खुद स्वच्छ निरीक्षक कमलेश तिवारी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत के साथ ही शराब दुकान पर पहुंचे। शराब दुकान के चारों तरफ अमानक स्तर की प्लास्टिक पॉलीथिन, डिस्पोजल व अन्य कचरा भारी मात्रा में फैला हुआ मिला। फैली गंदगी को लेकर ठेकेदार विनय सिंह के सेल्समैन से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला। सीएमओ जैन ने गंदगी न करने तथा कचरा न फैलाने की हिदायत भी दी थी। ठेकेदार प्रतिनिधि ने शिकायत करने का कहा था
क्षेत्राधिकार न होने के बावजूद दूसरे क्षेत्र में आकर नपा द्वारा जुर्माने वसूलने को लेकर ठेकेदार के प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ने कहा था कि है कि रायपुर पंचायत क्षेत्र में हमारी दुकान है। नपा के अधिकारी-कर्मचारियों ने आकर सेल्समैन को गंदगी का बोलकर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाकर चले गए, जो गलत है। मैं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों की शिकायत करूंगा। ग्राम/जनपद पंचायत नहीं दे रही ध्यान, नपा ने किया जुर्माना
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान पिपरिया नर्मदापुरम स्टेट हाइवे पर संचालित हो रही है। अहाता नहीं होने से शराब दुकान के आसपास बड़ी संख्या में नशेड़ी शराब पीकर कचरा, बोतल फेंककर चले जाते है। गंदगी फैली होने से शराब दुकान कर्मचारियों से सफाई कराने का जिम्मा रायपुर ग्राम पंचायत सचिव और जनपद पंचायत का होता है।
नर्मदापुरम नगर की सीमा से बाहर ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान पर गंदगी के नाम पर जुर्माना वसूलने के मामले में नगरपालिका ने यूटर्न लिया है। नगरपालिका के कर्मचारियों ने जुर्माने में वसूले 5 हजार रुपए वाइन शॉप वाले को लौटा दिए। साथ ही जुर्माने की जो रशीद दी थी वो भी सेल्समैन से वापस ले आए। रुपए वापस करने के बाद अब नगर पालिका की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या उन्हें अपने नगर की सीमा तक की जानकारी नहीं? जो दूसरे की सीमा क्षेत्र में जाकर जुर्माना करने चले गए। नगर सीमा क्षेत्र की जानकारी और गलती का पता चलने के बाद नपा के अफसरों के निर्देश पर रुपए वापस किए गए। मामले में शराब दुकान के ठेकेदार प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह का कहना है कि नगर पालिका के दो कर्मचारी आए थे और रुपए देकर कर, जुर्माने की रशीद वापस ले गए। सीएमओ प्रशांत जैन का कहना है कि रुपए वापस करने की मुझे जानकारी नहीं है। नपा प्रभारी सीएमओ खुद अमले के साथ शराब दुकान पहुंचे थे
रायपुर पंचायत क्षेत्र में आने वाली शराब दुकान पर 17 अक्टूबर गुरुवार को नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ डॉ. प्रशांत जैन खुद स्वच्छ निरीक्षक कमलेश तिवारी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत के साथ ही शराब दुकान पर पहुंचे। शराब दुकान के चारों तरफ अमानक स्तर की प्लास्टिक पॉलीथिन, डिस्पोजल व अन्य कचरा भारी मात्रा में फैला हुआ मिला। फैली गंदगी को लेकर ठेकेदार विनय सिंह के सेल्समैन से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला। सीएमओ जैन ने गंदगी न करने तथा कचरा न फैलाने की हिदायत भी दी थी। ठेकेदार प्रतिनिधि ने शिकायत करने का कहा था
क्षेत्राधिकार न होने के बावजूद दूसरे क्षेत्र में आकर नपा द्वारा जुर्माने वसूलने को लेकर ठेकेदार के प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह ने कहा था कि है कि रायपुर पंचायत क्षेत्र में हमारी दुकान है। नपा के अधिकारी-कर्मचारियों ने आकर सेल्समैन को गंदगी का बोलकर 5 हजार रुपए जुर्माना लगाकर चले गए, जो गलत है। मैं नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारियों की शिकायत करूंगा। ग्राम/जनपद पंचायत नहीं दे रही ध्यान, नपा ने किया जुर्माना
रायपुर ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकान पिपरिया नर्मदापुरम स्टेट हाइवे पर संचालित हो रही है। अहाता नहीं होने से शराब दुकान के आसपास बड़ी संख्या में नशेड़ी शराब पीकर कचरा, बोतल फेंककर चले जाते है। गंदगी फैली होने से शराब दुकान कर्मचारियों से सफाई कराने का जिम्मा रायपुर ग्राम पंचायत सचिव और जनपद पंचायत का होता है।