ओरछा के रामराजा मंदिर में जन्माष्टमी पर दही मटकी महोत्सव:एक दर्जन टोलियों में गणेश क्लब विजेता बने; 2500 रुपए और प्रसाद से सम्मानित
ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर रविवार को दही मटकी महोत्सव का आयोजन हुआ। दोपहर करीब 2 बजे मंदिर के सहायक पुजारी विजय महाराज ने मटकी पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंदिर परिसर जय श्रीराम और जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर आंगन में तीन अलग-अलग जगहों पर रस्सियों से मटकियां लटकाई गई थीं। मंदिर की छतों से रस्सियों को खींचकर मटकियों को हिलाया जाता था, जिससे प्रतिभागी टोलियों को संतुलन बनाने में दिक्कत होती थी। कई गांवों की टोलियों ने लिया हिस्सा
कुम्हर्रा, भगवन्तपुरा, सिंहपुरा, ओरछा और आसपास के गांवों से आई करीब एक दर्जन टोलियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कई असफल प्रयासों के बाद ओरछा की गणेश क्लब टीम ने मटकी फोड़कर जीत हासिल की। विजेता टीम को मिला पुरस्कार
गणेश क्लब को ओरछा के तहसीलदार सुनील बाल्मिक और नगर पालिका अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत ने 2500 रुपए नकद और पांच किलो प्रसाद देकर सम्मानित किया। युवाओं ने दिखाया उत्साह
प्रतियोगिता में कृष यादव, लकी सोनी, मोनू यादव कुम्हर्रा, सूरज, शैलेंद्र, बृजेंद्र समेत कई युवाओं ने भाग लिया। धर्मेंद्र यादव की अगुआई में गणेश क्लब विजयी रही। पूरा आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर रविवार को दही मटकी महोत्सव का आयोजन हुआ। दोपहर करीब 2 बजे मंदिर के सहायक पुजारी विजय महाराज ने मटकी पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंदिर परिसर जय श्रीराम और जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर आंगन में तीन अलग-अलग जगहों पर रस्सियों से मटकियां लटकाई गई थीं। मंदिर की छतों से रस्सियों को खींचकर मटकियों को हिलाया जाता था, जिससे प्रतिभागी टोलियों को संतुलन बनाने में दिक्कत होती थी। कई गांवों की टोलियों ने लिया हिस्सा
कुम्हर्रा, भगवन्तपुरा, सिंहपुरा, ओरछा और आसपास के गांवों से आई करीब एक दर्जन टोलियों ने मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। कई असफल प्रयासों के बाद ओरछा की गणेश क्लब टीम ने मटकी फोड़कर जीत हासिल की। विजेता टीम को मिला पुरस्कार
गणेश क्लब को ओरछा के तहसीलदार सुनील बाल्मिक और नगर पालिका अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत ने 2500 रुपए नकद और पांच किलो प्रसाद देकर सम्मानित किया। युवाओं ने दिखाया उत्साह
प्रतियोगिता में कृष यादव, लकी सोनी, मोनू यादव कुम्हर्रा, सूरज, शैलेंद्र, बृजेंद्र समेत कई युवाओं ने भाग लिया। धर्मेंद्र यादव की अगुआई में गणेश क्लब विजयी रही। पूरा आयोजन भक्तिभाव और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।