शाजापुर में पुलिस ने किया तस्करों को गिरफ्तार:दो युवकों से 6 पेटी देशी शराब और बिना नंबर की बाइक जब्त
शाजापुर में पुलिस ने किया तस्करों को गिरफ्तार:दो युवकों से 6 पेटी देशी शराब और बिना नंबर की बाइक जब्त
शाजापुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि 31 जनवरी को सूचना मिली कि दो युवक टाट के बोरे में अवैध शराब लेकर हाईवे से मंडी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने नहर के रास्ते पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम रूलकी निवासी महेंद्र (20) पुत्र कमल झांझा और विकास (23) पुत्र ओमप्रकाश झांझा के रूप में हुई। जिनका शनिवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है आरोपियों से बिना नंबर की बाइक और 6 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब और बाइक की कीमत लगभग 49,000 रुपए आंकी गई है। बाइक के इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अलावा उप निरीक्षक राहुल पोरवाल, प्रधान आरक्षक कपिल नागर, हेमेंद्र सोलंकी, आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर, शैलेंद्र शर्मा, मिथुन फुलेरिया और जितेंद्र जाटव की टीम शामिल रही।
शाजापुर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि 31 जनवरी को सूचना मिली कि दो युवक टाट के बोरे में अवैध शराब लेकर हाईवे से मंडी की तरफ आ रहे हैं। पुलिस टीम ने नहर के रास्ते पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बेरछा थाना क्षेत्र के ग्राम रूलकी निवासी महेंद्र (20) पुत्र कमल झांझा और विकास (23) पुत्र ओमप्रकाश झांझा के रूप में हुई। जिनका शनिवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है आरोपियों से बिना नंबर की बाइक और 6 पेटी देशी प्लेन शराब बरामद की गई। जब्त की गई शराब और बाइक की कीमत लगभग 49,000 रुपए आंकी गई है। बाइक के इंजन और चेसिस नंबर घिसे हुए मिले। दोनों आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष वाघेला के अलावा उप निरीक्षक राहुल पोरवाल, प्रधान आरक्षक कपिल नागर, हेमेंद्र सोलंकी, आरक्षक शैलेंद्र गुर्जर, शैलेंद्र शर्मा, मिथुन फुलेरिया और जितेंद्र जाटव की टीम शामिल रही।