सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड किए:5 पिस्टल के साथ तीन जिलों के 4 आरोपी पकड़ाए, खेत में छिपाए हथियार
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड किए:5 पिस्टल के साथ तीन जिलों के 4 आरोपी पकड़ाए, खेत में छिपाए हथियार
रतलाम पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले चार लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। यह सभी इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करते थे। आरोपियों में रतलाम के अलावा धार, झाबुआ के शामिल है। मुख्य सरगना झाबुआ का रहने वाला है जो कि अवैध रूप से पिस्टल 15 हजार रुपए में खरीद कर 25 से 30 हजार रुपए में बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से पांच लोहे की पिस्टल व एक 12 बोर का देशी कट्टा व 2 जिंदा राउंड जब्त किए हैं। राजू के ढाबे के पास युवाओं को पकड़ा
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी पेट्रोलिंग के तहत सूचना मिली की जिले के बाहर के कुछ लड़के संदिग्ध होकर बिलपांक टोल नाका के आसपास अवैध हथियार बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे है। सूचना पर बिलपांक पुलिस अलर्ट हुई। टोल नाका के पास राजू के ढाबे पर पहुंचे। जहां से चार युवाओं को पकड़ा। ये हथियार किए जब्त
तलाशी लेने पर गणेश (19) पिता छोटूलाल वसूनिया निवासी ग्राम खंडीगारा थाना कानवन जिला धार से एक पिस्टल और एक मैग्जीन जब्त की। इसी आरोपी से एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए। मोहित (24) पिता कंवरलाल पाटीदार निवासी गांव करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ से एक पिस्टल मैग्जीन लगी हुई जब्त की। 17 वर्षीय नाबालिग से मैग्जीन लगी पिस्टल जब्त की। महेश (18) पिता प्रकाश भंवर निवासी ग्राम जैथपाड़ा थाना बिलपांक जिला रतलाम से हथियार बरामद किए। चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। खेत में गड्ढे में छिपाई
पूछताछ के दौरान बदमाश महेश भंवर निवासी जैथपाड़ा ने अपने खेत में गड्ढा खोदकर पिस्टल रखना बताया था। पुलिस ने खेत में गड़ी दो पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने पांच पिस्टल, एक देशी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किए। हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी राहुल की तलाश की जा रही है। बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया पकड़ाए आरोपियों में महेश भंवर की हथियारों के साथ फोटो की लिंक सोशल मीडिया पर आई थी। इसने सरकार ग्रुप से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना रखा है। आए दिन यह सभी हथियारों के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं। 15 हजार रुपए में हथियार खरीदता था, फिर 25 से 30 हजार में रुपए में बेचता था। सभी को कोर्ट में पेश किया है। अभी तक 1 हजार अकाउंट जांचे
एसपी ने बताया पुलिस ने सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के तहत अभी तक सोशल मीडिया के 1 हजार से अधिक अकाउंट जांचे गए है। जिसमें लगातार सामने आ रहा है कि कुछ युवा गैंग बनाकर अपने फोटो हथियारों के साथ डराने के लिए अपलोड कर रहे हैं तो कुछ शौक से कर रहे हैं। हमारी नजर बनी हुई है।
रतलाम पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री करने वाले चार लोगों को पकड़ा है। इनमें एक नाबालिग है। यह सभी इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करते थे। आरोपियों में रतलाम के अलावा धार, झाबुआ के शामिल है। मुख्य सरगना झाबुआ का रहने वाला है जो कि अवैध रूप से पिस्टल 15 हजार रुपए में खरीद कर 25 से 30 हजार रुपए में बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से पांच लोहे की पिस्टल व एक 12 बोर का देशी कट्टा व 2 जिंदा राउंड जब्त किए हैं। राजू के ढाबे के पास युवाओं को पकड़ा
एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी पेट्रोलिंग के तहत सूचना मिली की जिले के बाहर के कुछ लड़के संदिग्ध होकर बिलपांक टोल नाका के आसपास अवैध हथियार बेचने के लिए किसी का इंतजार कर रहे है। सूचना पर बिलपांक पुलिस अलर्ट हुई। टोल नाका के पास राजू के ढाबे पर पहुंचे। जहां से चार युवाओं को पकड़ा। ये हथियार किए जब्त
तलाशी लेने पर गणेश (19) पिता छोटूलाल वसूनिया निवासी ग्राम खंडीगारा थाना कानवन जिला धार से एक पिस्टल और एक मैग्जीन जब्त की। इसी आरोपी से एक देशी कट्टा व दो कारतूस जब्त किए। मोहित (24) पिता कंवरलाल पाटीदार निवासी गांव करवड़ थाना पेटलावद जिला झाबुआ से एक पिस्टल मैग्जीन लगी हुई जब्त की। 17 वर्षीय नाबालिग से मैग्जीन लगी पिस्टल जब्त की। महेश (18) पिता प्रकाश भंवर निवासी ग्राम जैथपाड़ा थाना बिलपांक जिला रतलाम से हथियार बरामद किए। चारों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। खेत में गड्ढे में छिपाई
पूछताछ के दौरान बदमाश महेश भंवर निवासी जैथपाड़ा ने अपने खेत में गड्ढा खोदकर पिस्टल रखना बताया था। पुलिस ने खेत में गड़ी दो पिस्टल बरामद की है। पुलिस ने पांच पिस्टल, एक देशी कट्टा व 2 कारतूस बरामद किए। हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी राहुल की तलाश की जा रही है। बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान ने बताया पकड़ाए आरोपियों में महेश भंवर की हथियारों के साथ फोटो की लिंक सोशल मीडिया पर आई थी। इसने सरकार ग्रुप से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना रखा है। आए दिन यह सभी हथियारों के साथ फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं। 15 हजार रुपए में हथियार खरीदता था, फिर 25 से 30 हजार में रुपए में बेचता था। सभी को कोर्ट में पेश किया है। अभी तक 1 हजार अकाउंट जांचे
एसपी ने बताया पुलिस ने सोशल मीडिया पेट्रोलिंग के तहत अभी तक सोशल मीडिया के 1 हजार से अधिक अकाउंट जांचे गए है। जिसमें लगातार सामने आ रहा है कि कुछ युवा गैंग बनाकर अपने फोटो हथियारों के साथ डराने के लिए अपलोड कर रहे हैं तो कुछ शौक से कर रहे हैं। हमारी नजर बनी हुई है।