25 दिन से लापता बुजुर्ग की नदी में मिली लाश:घरवालों ने की थी 20 हजार इनाम की घोषणा; बेटा बोला- मानसिक स्थिति खराब थी
25 दिन से लापता बुजुर्ग की नदी में मिली लाश:घरवालों ने की थी 20 हजार इनाम की घोषणा; बेटा बोला- मानसिक स्थिति खराब थी
मुरैना में 80 साल के बुजुर्ग की लाश बुधवार को छौंदा नदी के रेलवे पुल के नीचे मिली। बुजुर्ग 25 दिन से लापता थे। परिवार ने उन्हें खोजने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी। बता दें कि ताल मौहल्ला निवासी अंगद सिंह पिता दनवेद सिंह 16 मार्च से गायब थे। वो अचानक अपने घर से चले गए थे। घरवालों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके बेटे रामप्रकाश ने कहा कि जब उनके पिता लगातार पच्चीस दिन तक नहीं मिले, तो उन्होंने छौंदा नदी में नाव चलवाकर उन्हें खोजने की कोशिश की। जिसके बाद नदी में रेलवे पुल के नीचे उनकी लाश मिली। सड़ी-गली हालत में मिली लाश
लगातार 25 दिन तक नदी में रहने के कारण लाश सड़-गल गई थी। बाद में बुजुर्ग के कपड़ों से लाश की पहचान हो सकी है। घरवालों की माने तो बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण संभव है कि वो नदी में गिर गए होंगे तथा उनकी मौत हो गई होगी। हो रहा पीएम
लाश बरामद करने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस लाश को पीएम हाउस लेकर गई। पीएम होने के बाद लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने भी इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।
मुरैना में 80 साल के बुजुर्ग की लाश बुधवार को छौंदा नदी के रेलवे पुल के नीचे मिली। बुजुर्ग 25 दिन से लापता थे। परिवार ने उन्हें खोजने वाले को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी। बता दें कि ताल मौहल्ला निवासी अंगद सिंह पिता दनवेद सिंह 16 मार्च से गायब थे। वो अचानक अपने घर से चले गए थे। घरवालों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उनके बेटे रामप्रकाश ने कहा कि जब उनके पिता लगातार पच्चीस दिन तक नहीं मिले, तो उन्होंने छौंदा नदी में नाव चलवाकर उन्हें खोजने की कोशिश की। जिसके बाद नदी में रेलवे पुल के नीचे उनकी लाश मिली। सड़ी-गली हालत में मिली लाश
लगातार 25 दिन तक नदी में रहने के कारण लाश सड़-गल गई थी। बाद में बुजुर्ग के कपड़ों से लाश की पहचान हो सकी है। घरवालों की माने तो बुजुर्ग की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिसके कारण संभव है कि वो नदी में गिर गए होंगे तथा उनकी मौत हो गई होगी। हो रहा पीएम
लाश बरामद करने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस लाश को पीएम हाउस लेकर गई। पीएम होने के बाद लाश को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने भी इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है।