विहिप और बजरंग दल ने निकाला जुलूस:पहलगाम आतंकी हमले का श्योपुर में विरोध; आतंकवाद का पुतला जलाया

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम को शहर के गांधी पार्क पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सार्वजनिक शोक सभा से हुई। श्रीगिरवरधारी हनुमान मंदिर के महंत श्रीश्री कृष्णबिहारीदास जी महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता पर हमला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। इस दौरान मातृभक्ति संयोजिका अनिता सिकरवार, जिला संघचालक गिर्राज सर्राफ और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक गर्ग मौजूद रहे। दो मिनट का मौन रखने के बाद कोतवाली थाने से विरोध जुलूस निकाला गया। जुलूस मैन बाजार होते हुए मैन चौराहे पर पहुंचा, जहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल के संयोजक कुलदीप सिंह सिसौदिया, रामलखन नापाखेड़ली, राजबहादुर मारू, कल्पना राठौर, रामप्रसाद वैष्णव, राजेंद्र प्रसाद मित्तल और सतीश सिंहल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और शहरवासी उपस्थित थे।

Apr 25, 2025 - 18:12
 0  3
विहिप और बजरंग दल ने निकाला जुलूस:पहलगाम आतंकी हमले का श्योपुर में विरोध; आतंकवाद का पुतला जलाया
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार शाम को शहर के गांधी पार्क पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सार्वजनिक शोक सभा से हुई। श्रीगिरवरधारी हनुमान मंदिर के महंत श्रीश्री कृष्णबिहारीदास जी महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता पर हमला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को कड़ा जवाब दिया जाना चाहिए। इस दौरान मातृभक्ति संयोजिका अनिता सिकरवार, जिला संघचालक गिर्राज सर्राफ और विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष दीपक गर्ग मौजूद रहे। दो मिनट का मौन रखने के बाद कोतवाली थाने से विरोध जुलूस निकाला गया। जुलूस मैन बाजार होते हुए मैन चौराहे पर पहुंचा, जहां आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल के संयोजक कुलदीप सिंह सिसौदिया, रामलखन नापाखेड़ली, राजबहादुर मारू, कल्पना राठौर, रामप्रसाद वैष्णव, राजेंद्र प्रसाद मित्तल और सतीश सिंहल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि और शहरवासी उपस्थित थे।