नेपानगर में 2 माह में ही उखड़ी सीसी रोड:वार्ड 5 में घटिया निर्माण, लैब रिपोर्ट में पुष्टि; ठेकेदार का भुगतान रोका

नेपानगर नगर पालिका द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में वार्ड नंबर 4 और 5 में बनवाई गई सीमेंट कांक्रीट सड़क की गुणवत्ता घटिया निकली है। मात्र दो माह में ही सड़क कई जगहों से उखड़ने लगी है। निर्माण के समय ही इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। मार्च में अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर सड़क को दोबारा दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था। नगर पालिका के सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने बताया कि सड़क की जांच कराई गई, जिसमें लैब रिपोर्ट में भी गुणवत्ता घटिया पाई गई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और उसका भुगतान रोक दिया गया है। व्यवस्थित काम करने पर ही होगा भुगतान सीएमओ ने बताया कि वे स्वयं भी सड़क का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा और व्यवस्थित तरीके से काम होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा।

May 9, 2025 - 07:40
 0  3
नेपानगर में 2 माह में ही उखड़ी सीसी रोड:वार्ड 5 में घटिया निर्माण, लैब रिपोर्ट में पुष्टि; ठेकेदार का भुगतान रोका
नेपानगर नगर पालिका द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में वार्ड नंबर 4 और 5 में बनवाई गई सीमेंट कांक्रीट सड़क की गुणवत्ता घटिया निकली है। मात्र दो माह में ही सड़क कई जगहों से उखड़ने लगी है। निर्माण के समय ही इस सड़क की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें सामने आई थीं। मार्च में अधिकारियों ने मौका निरीक्षण कर सड़क को दोबारा दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया था। नगर पालिका के सीएमओ शैलेंद्र चौहान ने बताया कि सड़क की जांच कराई गई, जिसमें लैब रिपोर्ट में भी गुणवत्ता घटिया पाई गई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और उसका भुगतान रोक दिया गया है। व्यवस्थित काम करने पर ही होगा भुगतान सीएमओ ने बताया कि वे स्वयं भी सड़क का निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क का पुनर्निर्माण कराया जाएगा और व्यवस्थित तरीके से काम होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा।