दतिया में आज 30 फीडरों पर 4 घंटे बिजली बंद:सुबह 11 से 4 बजे तक मेंटेनेंस; स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को टैरिफ में 20% छूट
दतिया में आज 30 फीडरों पर 4 घंटे बिजली बंद:सुबह 11 से 4 बजे तक मेंटेनेंस; स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को टैरिफ में 20% छूट
दतिया में शुक्रवार 9 मई को 30 से अधिक फीडरों पर बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह कटौती की जाएगी। हालांकि, आवश्यकतानुसार समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। इन फीडरों पर रहेगी बिजली सप्लाई बंद मेंटेनेंस के चलते 33 केवी सरसई व सीतापुर फीडर और इनके अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडर जैसे सरसई, डगरई, सीतापुर, बरगांय, बड़ौनकला, चिरूला, सिंधवारी, गंधारी, नवोदय, शात्री नगर, बीकर-1, बीकर-2, दुरसड़ा, उनाव, गोराघाट, बेहरूका, सिलोरी, भदौना, बड़ौनकला, रिछार, नयाखेड़ा, वरधुवां, कुरथरा पंप, हिड़ोरा पंप, बिलहारी पंप, सुनारी-भदौना पंप, भांसड़ा पंप-2, उड़ीना पंप, धीरपुरा, और जुझारपुर आबादी फीडर प्रभावित रहेंगे। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को टैरिफ में राहत वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली खपत पर राहत दी गई है। मप्र शासन के ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि एलवी-1 (घरेलू), एलवी-2 (गैर घरेलू), एलवी-3 (जल कार्य/स्ट्रीट लाइट) और एलवी-4 (एलटी औद्योगिक) श्रेणी के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की खपत पर 20% तक की छूट दी जाएगी। 10 किलोवाट तक के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित यह छूट केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनकी स्वीकृत लोड/अनुबंध मांग 10 किलोवाट या उससे कम है। वहीं 10 किलोवाट से अधिक लोड वालों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा, पर अलग नियमों के तहत।
दतिया में शुक्रवार 9 मई को 30 से अधिक फीडरों पर बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यह कटौती की जाएगी। हालांकि, आवश्यकतानुसार समय घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। इन फीडरों पर रहेगी बिजली सप्लाई बंद मेंटेनेंस के चलते 33 केवी सरसई व सीतापुर फीडर और इनके अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडर जैसे सरसई, डगरई, सीतापुर, बरगांय, बड़ौनकला, चिरूला, सिंधवारी, गंधारी, नवोदय, शात्री नगर, बीकर-1, बीकर-2, दुरसड़ा, उनाव, गोराघाट, बेहरूका, सिलोरी, भदौना, बड़ौनकला, रिछार, नयाखेड़ा, वरधुवां, कुरथरा पंप, हिड़ोरा पंप, बिलहारी पंप, सुनारी-भदौना पंप, भांसड़ा पंप-2, उड़ीना पंप, धीरपुरा, और जुझारपुर आबादी फीडर प्रभावित रहेंगे। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को टैरिफ में राहत वहीं दूसरी ओर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को बिजली खपत पर राहत दी गई है। मप्र शासन के ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि एलवी-1 (घरेलू), एलवी-2 (गैर घरेलू), एलवी-3 (जल कार्य/स्ट्रीट लाइट) और एलवी-4 (एलटी औद्योगिक) श्रेणी के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की खपत पर 20% तक की छूट दी जाएगी। 10 किलोवाट तक के उपभोक्ता होंगे लाभान्वित यह छूट केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनकी स्वीकृत लोड/अनुबंध मांग 10 किलोवाट या उससे कम है। वहीं 10 किलोवाट से अधिक लोड वालों को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा, पर अलग नियमों के तहत।