मुरैना में एलवी श्रेणी उपभोक्ताओं को राहत:स्मार्ट मीटर लगवाने पर बिजली बिल में मिलेगी 20% की छूट; दिन के समय होगा फायदा

मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक नई सुविधा की घोषणा की है। इसके तहत स्मार्ट मीटर से जुड़े उपभोक्ताओं को दिन के विशेष समय में उपयोग की गई ऊर्जा पर सामान्य दरों से 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों पर विशिष्ट शर्तों के अनुसार लागू होगी। बता दें कि, स्मार्ट मीटर उपभोक्‍ताओं को ऊर्जा खपत के आधार पर दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह सुविधा एलवी (लो वोल्टेज) श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लागू होगी, जिसमें घरेलू, गैर-घरेलू, सार्वजनिक जल कार्य, स्ट्रीट लाइट, तथा एलटी औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खपत पर छूट कंपनी के अनुसार, यह छूट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि में उपभोग की गई ऊर्जा पर लागू होगी, जिसे "ऑफ पीक" या "सौर समय" माना जा रहा है। एलवी-1 (घरेलू) और एलवी-3 (पब्लिक वाटर वर्क्स व स्ट्रीट लाइट) श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड/अनुबंध मांग होने पर, इस समयावधि में खपत की गई बिजली पर 20% की छूट मिलेगी। गैर घरेलू उपभोक्ताओं को भी लाभ इसी प्रकार, एलवी-2 (गैर-घरेलू) और एलवी-4 (एलटी औद्योगिक) उपभोक्ताओं के लिए भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक के समय में खपत की गई ऊर्जा पर समान छूट दी जाएगी। यह लाभ केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी स्वीकृत लोड या अनुबंध मांग 10 किलोवाट से अधिक है। सरकारी सब्सिडी से अलग रहेगी छूट कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह छूट सरकारी सब्सिडी से अलग होगी और उसकी गणना सब्सिडी को अलग रखकर की जाएगी। यह निर्णय उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि ऊर्जा उपयोग को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सके।

May 9, 2025 - 07:40
 0  6
मुरैना में एलवी श्रेणी उपभोक्ताओं को राहत:स्मार्ट मीटर लगवाने पर बिजली बिल में मिलेगी 20% की छूट; दिन के समय होगा फायदा
मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए एक नई सुविधा की घोषणा की है। इसके तहत स्मार्ट मीटर से जुड़े उपभोक्ताओं को दिन के विशेष समय में उपयोग की गई ऊर्जा पर सामान्य दरों से 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट विभिन्न उपभोक्ता श्रेणियों पर विशिष्ट शर्तों के अनुसार लागू होगी। बता दें कि, स्मार्ट मीटर उपभोक्‍ताओं को ऊर्जा खपत के आधार पर दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह सुविधा एलवी (लो वोल्टेज) श्रेणी के उपभोक्ताओं पर लागू होगी, जिसमें घरेलू, गैर-घरेलू, सार्वजनिक जल कार्य, स्ट्रीट लाइट, तथा एलटी औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खपत पर छूट कंपनी के अनुसार, यह छूट सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि में उपभोग की गई ऊर्जा पर लागू होगी, जिसे "ऑफ पीक" या "सौर समय" माना जा रहा है। एलवी-1 (घरेलू) और एलवी-3 (पब्लिक वाटर वर्क्स व स्ट्रीट लाइट) श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड/अनुबंध मांग होने पर, इस समयावधि में खपत की गई बिजली पर 20% की छूट मिलेगी। गैर घरेलू उपभोक्ताओं को भी लाभ इसी प्रकार, एलवी-2 (गैर-घरेलू) और एलवी-4 (एलटी औद्योगिक) उपभोक्ताओं के लिए भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक के समय में खपत की गई ऊर्जा पर समान छूट दी जाएगी। यह लाभ केवल उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जिनकी स्वीकृत लोड या अनुबंध मांग 10 किलोवाट से अधिक है। सरकारी सब्सिडी से अलग रहेगी छूट कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह छूट सरकारी सब्सिडी से अलग होगी और उसकी गणना सब्सिडी को अलग रखकर की जाएगी। यह निर्णय उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि ऊर्जा उपयोग को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाया जा सके।