महावीर स्वामी का जन्मकल्याण महोत्सव आज:रतलाम में झांकियों के साथ निकलेगा चल समारोह; रथ में सवार होगी प्रभु की मूर्ति
महावीर स्वामी का जन्मकल्याण महोत्सव आज:रतलाम में झांकियों के साथ निकलेगा चल समारोह; रथ में सवार होगी प्रभु की मूर्ति
रतलाम में जैन समाज द्वारा प्रभु श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन युवा संघ द्वारा चौमुखीपुल स्थित श्री मोती पूज्य मंदिर से सुबह 9 बजे चल समारोह निकाला जाएगा। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व संयोजक झमक भरगट एवं अध्यक्ष विनोद मूणत ने बताया कि चल समारोह में 5 धर्मध्वजा, इंद्र ध्वज, वैदिजी रथ, रथ में महावीर स्वामी की मूर्ति, भगवान की मनमोहक झांकियां, बैंड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल होंगे। इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह श्री मोती पूज्य मंदिर से घासबाजार, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, धानमंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनीचौक, लक्कड़पीठा होते हुए सागोद रोड स्थित जैन स्कूल पहुंचकर समाप्त होगा।
रतलाम में जैन समाज द्वारा प्रभु श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव गुरुवार को मनाया जाएगा। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन युवा संघ द्वारा चौमुखीपुल स्थित श्री मोती पूज्य मंदिर से सुबह 9 बजे चल समारोह निकाला जाएगा। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष व संयोजक झमक भरगट एवं अध्यक्ष विनोद मूणत ने बताया कि चल समारोह में 5 धर्मध्वजा, इंद्र ध्वज, वैदिजी रथ, रथ में महावीर स्वामी की मूर्ति, भगवान की मनमोहक झांकियां, बैंड-बाजे के साथ बड़ी संख्या में जैन समाजजन शामिल होंगे। इन मार्गों से निकलेगा चल समारोह श्री मोती पूज्य मंदिर से घासबाजार, डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, धानमंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनीचौक, लक्कड़पीठा होते हुए सागोद रोड स्थित जैन स्कूल पहुंचकर समाप्त होगा।