पत्नी के सामने पति को घसीटकर ले गए टीआई:सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद, वीडियो वायरल;कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध

सड़क पर बाइक खड़ी करने का मामला इतना बढ़ा कि पत्नी के सामने थाना प्रभारी धन्नू सिंह पति भोलू अनंतराम को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए। पत्नी चिल्लाती रही और पुलिस कार्रवाई करती रही। मामला ग्रामीण थाना मझगवां का है। थाना प्रभारी बीच सड़क पर बाइक खड़ी करने पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे और बाइक सवार युवक इसका विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि बाइक सड़क किनारे खड़ी है, उसका चालान नहीं होगा। पुलिस की इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए थाने में धरना दिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बाजार भ्रमण पर निकले थे थानेदार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रविवार शाम को मझगवां बाजार भ्रमण पर निकले थे। उन्हें बीच सड़क पर एक बाइक खड़ी नजर आई, जो प्रतापपुर गांव के भोलू अनंतराम की थी। भोलू अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ आए थे और दुकान में खरीदी कर रहे थे, इसी बीच टीआई धन्नू सिंह पहुंचे और सड़क पर खड़ी बाइक का चालान काटने लगे। विवाद का वीडियो भी सामने आया दौड़कर अनंतराम थाना प्रभारी के पास पहुंचे और कहा कि साहब गाड़ी तो सड़क किनारे खड़ी है, इस पर टीआई इस कदर नाराज हो गए कि वह स्वयं ही बाइक को थाने ले जाने लगे। ग्रामीण ने जब कार्रवाई का विरोध किया तो थाना प्रभारी अनंतराम को घसीटकर ले जाने लगे, इस दौरान अनंतराम की पत्नी चीखती-चिल्लाती रही, पर किसी ने उसकी एक ना सुनी। पुलिस और ग्रामीण के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है। पुलिसकर्मी बताते रहे वीडियो 1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में अनंतराम की पत्नी कहते हुए नजर आ रही है कि मेरे पति को पुलिस ने क्यों मारा, इस बीच वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि साहब आप गाड़ी का चालान कर दो, पर इस तरह से बीच सड़क पर लड़ाई तो मत करो। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीआई युवक को पकड़कर घसीट रहे हैं और वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। इस बीच अनंतराम की पत्नी पति को बचाने में जुटी रही। यह घटनाक्रम आधे घंटे तक चलता रहा।

May 12, 2025 - 08:35
 0  6
पत्नी के सामने पति को घसीटकर ले गए टीआई:सड़क पर बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद, वीडियो वायरल;कार्रवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध
सड़क पर बाइक खड़ी करने का मामला इतना बढ़ा कि पत्नी के सामने थाना प्रभारी धन्नू सिंह पति भोलू अनंतराम को कॉलर पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए। पत्नी चिल्लाती रही और पुलिस कार्रवाई करती रही। मामला ग्रामीण थाना मझगवां का है। थाना प्रभारी बीच सड़क पर बाइक खड़ी करने पर चालानी कार्रवाई कर रहे थे और बाइक सवार युवक इसका विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि बाइक सड़क किनारे खड़ी है, उसका चालान नहीं होगा। पुलिस की इस कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए थाने में धरना दिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बाजार भ्रमण पर निकले थे थानेदार थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रविवार शाम को मझगवां बाजार भ्रमण पर निकले थे। उन्हें बीच सड़क पर एक बाइक खड़ी नजर आई, जो प्रतापपुर गांव के भोलू अनंतराम की थी। भोलू अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ आए थे और दुकान में खरीदी कर रहे थे, इसी बीच टीआई धन्नू सिंह पहुंचे और सड़क पर खड़ी बाइक का चालान काटने लगे। विवाद का वीडियो भी सामने आया दौड़कर अनंतराम थाना प्रभारी के पास पहुंचे और कहा कि साहब गाड़ी तो सड़क किनारे खड़ी है, इस पर टीआई इस कदर नाराज हो गए कि वह स्वयं ही बाइक को थाने ले जाने लगे। ग्रामीण ने जब कार्रवाई का विरोध किया तो थाना प्रभारी अनंतराम को घसीटकर ले जाने लगे, इस दौरान अनंतराम की पत्नी चीखती-चिल्लाती रही, पर किसी ने उसकी एक ना सुनी। पुलिस और ग्रामीण के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है। पुलिसकर्मी बताते रहे वीडियो 1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में अनंतराम की पत्नी कहते हुए नजर आ रही है कि मेरे पति को पुलिस ने क्यों मारा, इस बीच वहां पर मौजूद कुछ ग्रामीण यह भी कह रहे हैं कि साहब आप गाड़ी का चालान कर दो, पर इस तरह से बीच सड़क पर लड़ाई तो मत करो। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीआई युवक को पकड़कर घसीट रहे हैं और वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। इस बीच अनंतराम की पत्नी पति को बचाने में जुटी रही। यह घटनाक्रम आधे घंटे तक चलता रहा।