दतिया में आज 28 फीडरों पर बिजली कटौती:सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र होंगे प्रभावित

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दतिया में आज प्री-मानसून लाइन मेंटेनेंस करेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। कटौती का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है। 4 घंटे बिजली कटौती मेंटेनेंस के दौरान 33 केवी सीतापुर फीडर के तहत सीतापुर, बड़ौनकला और बरगांय सब स्टेशन प्रभावित होंगे। 33 केवी उदगवां फीडर के अंतर्गत उदगवां और डगरई सब स्टेशन की बिजली बंद रहेगी। शहरी क्षेत्रों में राजघाट कालोनी, हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट, राजघाट तिराहा, कृष्णा पैलेस, कचहरी, बुंदेला कालोनी और सिविल लाइंस प्रभावित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में वामरोल, बड़ौनकला, सोनागिर, बरगांय, रावरी, कमरारी, हतलई, सिलोरी, सिकंदरा, उदगवां, गुजर्रा, रिछार, पिपरौआकला, बेहरूका, बड़ौनी, घूघसी, लमकना, चिरूला, धीरपुरा, अकोला और खरग के आबादी और पंप फीडर प्रभावित होंगे। सभी प्रभावित फीडरों पर केवल 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।

May 13, 2025 - 06:50
 0  2
दतिया में आज 28 फीडरों पर बिजली कटौती:सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र होंगे प्रभावित
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी दतिया में आज प्री-मानसून लाइन मेंटेनेंस करेगी। इस दौरान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी। कटौती का समय आवश्यकतानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है। 4 घंटे बिजली कटौती मेंटेनेंस के दौरान 33 केवी सीतापुर फीडर के तहत सीतापुर, बड़ौनकला और बरगांय सब स्टेशन प्रभावित होंगे। 33 केवी उदगवां फीडर के अंतर्गत उदगवां और डगरई सब स्टेशन की बिजली बंद रहेगी। शहरी क्षेत्रों में राजघाट कालोनी, हनुमान गढ़ी, दूध डेयरी, फिल्टर प्लांट, राजघाट तिराहा, कृष्णा पैलेस, कचहरी, बुंदेला कालोनी और सिविल लाइंस प्रभावित होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में वामरोल, बड़ौनकला, सोनागिर, बरगांय, रावरी, कमरारी, हतलई, सिलोरी, सिकंदरा, उदगवां, गुजर्रा, रिछार, पिपरौआकला, बेहरूका, बड़ौनी, घूघसी, लमकना, चिरूला, धीरपुरा, अकोला और खरग के आबादी और पंप फीडर प्रभावित होंगे। सभी प्रभावित फीडरों पर केवल 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है।