स्ट्रीट डॉग पर चढ़ाई बस, रस्सी बांधकर घसीटा:वीडियो वायरल; धार में दो दिन बाद एनजीओ की शिकायत पर केस दर्ज

धार में एक बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया। इसके बाद डॉग के पैरों में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए लेकर गया। क्षेत्र के एक युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो ने बना लिया। घटना रविवार रात की है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एनजीओ संचालिका ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एनजीओ संचालिका विजया शर्मा ने पुलिस दर्ज शिकायत में बताया कि दिलावरा रोड पर 10 नवंबर की रात करीब 9 बजे बस (एमपी13पी1984) का चालक वाहन तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर धार से सलकनपुर जा रहा था। कुचलने के बाद पैर में रस्सी बांधकर बस से घसीटा इसी बीच रास्ते में बस चालक ने एक स्ट्रीट डॉग पर बस चढ़ा दी। इसके बाद बस चालक और कंडक्टर ने स्ट्रीट डॉग के पैर में रस्सी बांधी और उसे घसीटते हुए बस चलाकर ले गए। घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में बस के पीछे स्ट्रीट डॉग नजर आ रहा है। एनजीओ संचालिका विजया शर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो देखने के बाद आसपास के क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने बस नंबर के आधार पर ही प्रकरण दर्ज किया हैं, जिसमें विवेचना के दौरान पशु कुरता अधिनियम की धारा बढ़ाई जाएगी। मामले में थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया- एनजीओ की सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।

स्ट्रीट डॉग पर चढ़ाई बस, रस्सी बांधकर घसीटा:वीडियो वायरल; धार में दो दिन बाद एनजीओ की शिकायत पर केस दर्ज
धार में एक बस चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर स्ट्रीट डॉग को कुचल दिया। इसके बाद डॉग के पैरों में रस्सी बांधकर उसे घसीटते हुए लेकर गया। क्षेत्र के एक युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो ने बना लिया। घटना रविवार रात की है, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद एनजीओ संचालिका ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एनजीओ संचालिका विजया शर्मा ने पुलिस दर्ज शिकायत में बताया कि दिलावरा रोड पर 10 नवंबर की रात करीब 9 बजे बस (एमपी13पी1984) का चालक वाहन तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर धार से सलकनपुर जा रहा था। कुचलने के बाद पैर में रस्सी बांधकर बस से घसीटा इसी बीच रास्ते में बस चालक ने एक स्ट्रीट डॉग पर बस चढ़ा दी। इसके बाद बस चालक और कंडक्टर ने स्ट्रीट डॉग के पैर में रस्सी बांधी और उसे घसीटते हुए बस चलाकर ले गए। घटनास्थल पर मौजूद एक युवक ने घटना का वीडियो बना लिया। इस वीडियो में बस के पीछे स्ट्रीट डॉग नजर आ रहा है। एनजीओ संचालिका विजया शर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो देखने के बाद आसपास के क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने बस नंबर के आधार पर ही प्रकरण दर्ज किया हैं, जिसमें विवेचना के दौरान पशु कुरता अधिनियम की धारा बढ़ाई जाएगी। मामले में थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया- एनजीओ की सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया हैं। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।