कोविड के बढ़ते मामलों पर सतना में अलर्ट:मरीजों की होगी RTPCR जांच; IDSP शाखा को देनी होगी जानकारी

सतना में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला समेत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों की ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले सारी मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लेने होंगे। इन सैंपल की जानकारी आईडीएसपी शाखा को देनी होगी। साथ ही आइसोलेशन बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन सिलेंडर, एन-95 मास्क, पीपीई किट और जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी भी देनी होगी। मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मनोज प्रजापति के अनुसार, फिलहाल ओपीडी में आने वाले मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सर्दी-जुकाम के मरीज कम हैं। बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, जो जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। 7 से 10 दिन में ठीक हो रहे मरीज अन्य राज्यों में मिले कोरोना के नए वेरिएंट में बुखार, गंध-स्वाद का न आना, बदन दर्द, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिख रहे हैं। मरीज 7 से 10 दिन में ठीक हो रहे हैं। कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। सावधानी के तौर पर जिले में मॉकड्रिल कराई जाएगी सिविल सर्जन डॉ. तिवारी ने बताया कि सतना और मैहर में अभी कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। सावधानी के तौर पर जिले में मॉकड्रिल कराई जाएगी। संदिग्ध मामलों में जांच होगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को वार्ड, डॉक्टर और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

May 27, 2025 - 07:28
 0  4
कोविड के बढ़ते मामलों पर सतना में अलर्ट:मरीजों की होगी RTPCR जांच; IDSP शाखा को देनी होगी जानकारी
सतना में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने सिविल सर्जन डॉ. मनोज शुक्ला समेत सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अस्पतालों की ओपीडी एवं आईपीडी में आने वाले सारी मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लेने होंगे। इन सैंपल की जानकारी आईडीएसपी शाखा को देनी होगी। साथ ही आइसोलेशन बेड, आईसीयू, ऑक्सीजन सिलेंडर, एन-95 मास्क, पीपीई किट और जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जानकारी भी देनी होगी। मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं जिला अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मनोज प्रजापति के अनुसार, फिलहाल ओपीडी में आने वाले मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। सर्दी-जुकाम के मरीज कम हैं। बुखार के मरीज ज्यादा आ रहे हैं, जो जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। 7 से 10 दिन में ठीक हो रहे मरीज अन्य राज्यों में मिले कोरोना के नए वेरिएंट में बुखार, गंध-स्वाद का न आना, बदन दर्द, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण दिख रहे हैं। मरीज 7 से 10 दिन में ठीक हो रहे हैं। कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। सावधानी के तौर पर जिले में मॉकड्रिल कराई जाएगी सिविल सर्जन डॉ. तिवारी ने बताया कि सतना और मैहर में अभी कोई कोरोना मरीज नहीं मिला है। सावधानी के तौर पर जिले में मॉकड्रिल कराई जाएगी। संदिग्ध मामलों में जांच होगी। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को वार्ड, डॉक्टर और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।