बुरहानपुर में बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज:कलेक्टर बोले- घाटों पर होगी निगरानी; संवेदनशील जगहों पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड

बुरहानपुर में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संवेदनशील स्थलों, पिकनिक स्पॉट और संभावित क्षेत्रों में संकेतक बोर्ड लगाने के आदेश दिए। आपदा कंट्रोल रूम और सभी घाटों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जलमग्न होने वाले पुल-पुलियों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। 691.92 हेक्टेयर क्षेत्र में लगेंगे 12 लाख पौधे वन विभाग ने 59 सेक्टर में 12 लाख 12 हजार 690 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। ये कार्य 1691.92 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा। पंचायतों, उद्यानिकी और नगर निगम भी वृक्षारोपण में सहयोग करेंगे। होमगार्ड विभाग को सुरक्षा उपकरणों की जांच और मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। ये रहे उपस्थित- बैठक में सीईओ जिला पंचायत लता शरणागत, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

May 27, 2025 - 07:28
 0  4
बुरहानपुर में बाढ़ से निपटने की तैयारी तेज:कलेक्टर बोले- घाटों पर होगी निगरानी; संवेदनशील जगहों पर लगेंगे चेतावनी बोर्ड
बुरहानपुर में कलेक्टर हर्ष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को बाढ़ आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संवेदनशील स्थलों, पिकनिक स्पॉट और संभावित क्षेत्रों में संकेतक बोर्ड लगाने के आदेश दिए। आपदा कंट्रोल रूम और सभी घाटों पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जलमग्न होने वाले पुल-पुलियों पर बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। 691.92 हेक्टेयर क्षेत्र में लगेंगे 12 लाख पौधे वन विभाग ने 59 सेक्टर में 12 लाख 12 हजार 690 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। ये कार्य 1691.92 हेक्टेयर क्षेत्र में किया जाएगा। पंचायतों, उद्यानिकी और नगर निगम भी वृक्षारोपण में सहयोग करेंगे। होमगार्ड विभाग को सुरक्षा उपकरणों की जांच और मॉकड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य और पशुपालन विभाग को दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। ये रहे उपस्थित- बैठक में सीईओ जिला पंचायत लता शरणागत, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।