बैतूल-औबेदुल्लागंज फोरलेन पर अधूरा निर्माण:पूर्व मंत्री पांसे ने NHAI से मांगी सर्वे रिपोर्ट; कुंडी टोल प्लाजा बंद करने की मांग

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा है। पांसे ने सोमवार को रीजनल ऑफिसर एनएचएआई भोपाल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई हरदा को पत्र भेजा। पांसे ने पत्र में कहा कि शाहपुर के पास कुंडी टोल प्लाजा पर 21 मई से टैक्स वसूली शुरू कर दी गई है। लेकिन बरेठा घाट और इटारसी के पास अभी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। कई जगह पुल-पुलिया का निर्माण भी बाकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। 'एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय होगा दुर्घटनाओं का जिम्मेदार' पूर्व मंत्री ने कहा कि जब मार्ग अधूरा है तो एनएचएआई को हैंडओवर नहीं किया जा सकता। ऐसे में टैक्स वसूली शुरू करना नियमों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय की होगी। कुंडी टोल प्लाजा को तुरंत बंद करने की मांग पांसे ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, अधूरे फोरलेन का पिछला ड्रोन एनालेटिक और एनएसव्ही सर्वे रिपोर्ट का कम्प्लायंस उपलब्ध कराया जाए। दूसरी, कुंडी टोल प्लाजा को तुरंत बंद किया जाए और एक्सपर्ट एजेंसी से फोरलेन के एलाइनमेंट और गुणवत्ता की जांच कराई जाए। तीसरी, बैतूल जिले के स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट या फ्री पास दिया जाए।

May 27, 2025 - 07:28
 0  0
बैतूल-औबेदुल्लागंज फोरलेन पर अधूरा निर्माण:पूर्व मंत्री पांसे ने NHAI से मांगी सर्वे रिपोर्ट; कुंडी टोल प्लाजा बंद करने की मांग
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखा है। पांसे ने सोमवार को रीजनल ऑफिसर एनएचएआई भोपाल और प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई हरदा को पत्र भेजा। पांसे ने पत्र में कहा कि शाहपुर के पास कुंडी टोल प्लाजा पर 21 मई से टैक्स वसूली शुरू कर दी गई है। लेकिन बरेठा घाट और इटारसी के पास अभी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। कई जगह पुल-पुलिया का निर्माण भी बाकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। 'एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय होगा दुर्घटनाओं का जिम्मेदार' पूर्व मंत्री ने कहा कि जब मार्ग अधूरा है तो एनएचएआई को हैंडओवर नहीं किया जा सकता। ऐसे में टैक्स वसूली शुरू करना नियमों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि इससे दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय की होगी। कुंडी टोल प्लाजा को तुरंत बंद करने की मांग पांसे ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं। पहली, अधूरे फोरलेन का पिछला ड्रोन एनालेटिक और एनएसव्ही सर्वे रिपोर्ट का कम्प्लायंस उपलब्ध कराया जाए। दूसरी, कुंडी टोल प्लाजा को तुरंत बंद किया जाए और एक्सपर्ट एजेंसी से फोरलेन के एलाइनमेंट और गुणवत्ता की जांच कराई जाए। तीसरी, बैतूल जिले के स्थानीय लोगों को टोल टैक्स में छूट या फ्री पास दिया जाए।