गुजरात पासिंग बस से पकड़ी शराब हरियाणा की निकली:ड्रायवर व क्लीनर 7 अप्रैल तक रिमांड पर; जयपुर से लेकर वड़ोदरा जा रहे थे

रतलाम में गुजरात पासिंग टूरिस्ट बस से पकड़ी गई अंग्रेजी शराब हरियाणा की निकली है। शराब की बोतलों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’ की स्लिप लगी हुई है। पुलिस को आशंका है कि शराब तस्करी का यह बड़ा गिरोह है। शराब लेकर जाने वाले बस ड्रायवर व क्लीनर का कोर्ट से 7 अप्रैल तक रिमांड मिला है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बता दे कि शनिवार को थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सेजावता फंटा से बस क्रमांक जीजे 01 एजेड 9789 से अंग्रेजी शराब की 82 पेटियां जब्त हुई थी। शराब के पेटियों को सीटों के नीचे लगेज बॉक्स में रखी थी। बस में एक भी यात्री नहीं था। बस जब्त कर थाने पर लाकर शराब की पेटियां निकाली गई। अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड की कुल कीमत 7 लाख 36 हजार 800 रुपए की जब्त की। ड्रायवर व क्लीनर के पास शराब ले जाने के परमिट व लाइसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने ड्रायवर चालक जितेन्द्र सिंह व क्लीनर फतेहलाल से उक्त शराब रखने ,परिवहन करने तथा लाने ले जाने के परमिट लाइसेंस का पूछने पर दोनों ने अपने पास कोई परमिट लाईसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने शराब जब्त कर ड्रायवर जितेंद्रसिंह (26) पिता केसर सिंह सिसोदिया निवासी अवत जिला उदयपुर (राजस्थान) व क्लीनर फतेहलाल (40) पिता परथा डामोर निवासी जांबुड़ा जिला सलुंबर राजस्थान को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। पूर्व में भी लेकर गए शराब पुलिस के अनुसार बस मालिक ड्रायवर जितेंद्रसिंह है। पूछताछ में सामने आया है कि पूर्व में भी यह लोग शराब की तस्करी कर चुके है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 7 अप्रैल तक पुलिस रिमांड मिला है। 8 लेन होकर गुजरात जाने वाले थे शराब राजस्थान के जयपुर से लेकर रतलाम होकर दिल्ली-मुबंई 8 लेन एक्सप्रेस होकर होकर गुजरात के वड़ोदरा में सप्लाई करने वाले थे। इसके पहले ही रतलाम पुलिस ने बस को पकड़ लिया। एसपी अमित कुमार ने बताया गुजरात में बैन के बावजूद शराब लेकर जाने वाले यह अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है। बस ड्रायवर व क्लीनर से पूछताछ जारी है। शराब हरियाणा की है। किससे लेकर आए और किसे देने जा रहे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Apr 6, 2025 - 07:11
 0  20
गुजरात पासिंग बस से पकड़ी शराब हरियाणा की निकली:ड्रायवर व क्लीनर 7 अप्रैल तक रिमांड पर; जयपुर से लेकर वड़ोदरा जा रहे थे
रतलाम में गुजरात पासिंग टूरिस्ट बस से पकड़ी गई अंग्रेजी शराब हरियाणा की निकली है। शराब की बोतलों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा ओनली’ की स्लिप लगी हुई है। पुलिस को आशंका है कि शराब तस्करी का यह बड़ा गिरोह है। शराब लेकर जाने वाले बस ड्रायवर व क्लीनर का कोर्ट से 7 अप्रैल तक रिमांड मिला है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बता दे कि शनिवार को थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सेजावता फंटा से बस क्रमांक जीजे 01 एजेड 9789 से अंग्रेजी शराब की 82 पेटियां जब्त हुई थी। शराब के पेटियों को सीटों के नीचे लगेज बॉक्स में रखी थी। बस में एक भी यात्री नहीं था। बस जब्त कर थाने पर लाकर शराब की पेटियां निकाली गई। अलग-अलग अंग्रेजी ब्रांड की कुल कीमत 7 लाख 36 हजार 800 रुपए की जब्त की। ड्रायवर व क्लीनर के पास शराब ले जाने के परमिट व लाइसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने ड्रायवर चालक जितेन्द्र सिंह व क्लीनर फतेहलाल से उक्त शराब रखने ,परिवहन करने तथा लाने ले जाने के परमिट लाइसेंस का पूछने पर दोनों ने अपने पास कोई परमिट लाईसेंस भी नहीं मिला। पुलिस ने शराब जब्त कर ड्रायवर जितेंद्रसिंह (26) पिता केसर सिंह सिसोदिया निवासी अवत जिला उदयपुर (राजस्थान) व क्लीनर फतेहलाल (40) पिता परथा डामोर निवासी जांबुड़ा जिला सलुंबर राजस्थान को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। पूर्व में भी लेकर गए शराब पुलिस के अनुसार बस मालिक ड्रायवर जितेंद्रसिंह है। पूछताछ में सामने आया है कि पूर्व में भी यह लोग शराब की तस्करी कर चुके है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 7 अप्रैल तक पुलिस रिमांड मिला है। 8 लेन होकर गुजरात जाने वाले थे शराब राजस्थान के जयपुर से लेकर रतलाम होकर दिल्ली-मुबंई 8 लेन एक्सप्रेस होकर होकर गुजरात के वड़ोदरा में सप्लाई करने वाले थे। इसके पहले ही रतलाम पुलिस ने बस को पकड़ लिया। एसपी अमित कुमार ने बताया गुजरात में बैन के बावजूद शराब लेकर जाने वाले यह अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य है। बस ड्रायवर व क्लीनर से पूछताछ जारी है। शराब हरियाणा की है। किससे लेकर आए और किसे देने जा रहे थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।