रतलाम में बिजली कटौती:18 क्षेत्रों में 4 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, जानें शेड्यूल
रतलाम में बिजली कटौती:18 क्षेत्रों में 4 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, जानें शेड्यूल
रतलाम में बिजली कंपनी द्वारा 11 केवी घास बाजार फीडर का मेंटनेस कार्य आज बुधवार को किया जाएगा। इस कारण इस फीडर से जुड़े 18 क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में ऊंकाला रोड, सेठिया मैरिज गार्डन, चार चक्की चौराहा, हरमाला रोड, रत्नेश्वर रोड, नवकार रेसीडेंसी, ओमकार रेसीडेंसी, शुभ विहार कॉलोनी, रुद्राक्ष कॉलोनी, अशोक नगर, ग्रीन सिटी, फूल मंडी, शायरचबूतरा, शिक्षा विभाग, घास बाजार, माणक चौक, लक्ष्मी जी का मंदिर, भूट्टा बाजार आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।
रतलाम में बिजली कंपनी द्वारा 11 केवी घास बाजार फीडर का मेंटनेस कार्य आज बुधवार को किया जाएगा। इस कारण इस फीडर से जुड़े 18 क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में ऊंकाला रोड, सेठिया मैरिज गार्डन, चार चक्की चौराहा, हरमाला रोड, रत्नेश्वर रोड, नवकार रेसीडेंसी, ओमकार रेसीडेंसी, शुभ विहार कॉलोनी, रुद्राक्ष कॉलोनी, अशोक नगर, ग्रीन सिटी, फूल मंडी, शायरचबूतरा, शिक्षा विभाग, घास बाजार, माणक चौक, लक्ष्मी जी का मंदिर, भूट्टा बाजार आदि क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।