अशोकनगर में SDRF ने तुलसी सरोवर पर की मॉक ड्रिल:डूबते व्यक्ति को बचाने के तरीके सिखाए; अधिकारियों ने देखा रेस्क्यू ऑपरेशन

अशोकनगर में बारिश के मौसम से पहले बाढ़ जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत एसडीआरएफ ने तुलसी सरोवर तालाब पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बुधवार सुबह आयोजित इस अभ्यास में आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्यों का वास्तविक प्रदर्शन किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ की स्थिति में डूबते व्यक्ति को बचाने की ट्रेनिंग दी। टीम ने लाइफ जैकेट, लाइफ बोट और रस्सी जैसे बचाव उपकरणों का उपयोग करके आपातकालीन स्थिति से निपटने के तरीके प्रदर्शित किए। जनता में बढ़ती है जागरूकता इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपदा प्रबंधन की तैयारियों से अवगत कराना था। साथ ही आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षमता का परीक्षण भी किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की मॉक ड्रिल से आपदा प्रबंधन तंत्र की वास्तविक क्षमता का मूल्यांकन होता है और जनता में जागरूकता बढ़ती है। ये हुए शामिल मॉक ड्रिल में अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी इस अभ्यास को देखने के लिए शामिल हुए।

Jun 11, 2025 - 11:04
 0  9
अशोकनगर में SDRF ने तुलसी सरोवर पर की मॉक ड्रिल:डूबते व्यक्ति को बचाने के तरीके सिखाए; अधिकारियों ने देखा रेस्क्यू ऑपरेशन
अशोकनगर में बारिश के मौसम से पहले बाढ़ जैसी आपदा से निपटने की तैयारियों के तहत एसडीआरएफ ने तुलसी सरोवर तालाब पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। बुधवार सुबह आयोजित इस अभ्यास में आपातकालीन स्थिति में राहत और बचाव कार्यों का वास्तविक प्रदर्शन किया गया। एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ की स्थिति में डूबते व्यक्ति को बचाने की ट्रेनिंग दी। टीम ने लाइफ जैकेट, लाइफ बोट और रस्सी जैसे बचाव उपकरणों का उपयोग करके आपातकालीन स्थिति से निपटने के तरीके प्रदर्शित किए। जनता में बढ़ती है जागरूकता इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को आपदा प्रबंधन की तैयारियों से अवगत कराना था। साथ ही आपदा की स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की क्षमता का परीक्षण भी किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की मॉक ड्रिल से आपदा प्रबंधन तंत्र की वास्तविक क्षमता का मूल्यांकन होता है और जनता में जागरूकता बढ़ती है। ये हुए शामिल मॉक ड्रिल में अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर और होमगार्ड कमांडेंट राघवेंद्र शर्मा मौजूद रहे। कई प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी इस अभ्यास को देखने के लिए शामिल हुए।