डॉ गौर यूनिवर्सिटी में 1901 सीटों पर 8498 का रजिस्ट्रेशन:पीजी के विषयों में प्रवेश की काउंसलिंग 15 जून को; सुबह 11 से शाम तक चलेगी प्रक्रिया

सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए पहली काउंसलिंग 15 जून को होगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयार कर रहा है। आवेदकों को 15 जून सुबह 10 बजे से पहले संबंधित विभाग में अपनी उपस्थिति विभागीय रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 11 बजे के बाद शुरू होगी और देर शाम तक चलेगी। आवेदक किसी कारणों से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। विषयवार कट ऑफ सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 14 विषयों में 250 से अधिक हुए पंजीयन प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि स्नातकोत्तर की कुल 1901 सीटों के लिए 8498 आवेदकों ने समर्थ पोर्टल पर पंजीयन कराया है। सबसे ज्यादा पंजीयन विधि विषय (एलएलबी), फोरेसिंक विज्ञान, विभिन्न प्रबंधन विषय, कम्प्यूटर विज्ञान, बायोटेक्नोलाजी, मनोविज्ञान, माइक्रोवायोलाजी, प्राणीशास्त्र और भूगर्भ विज्ञान में है। कुल 14 विषय ऐसे हैं जहां 250 से अधिक आवेदक पंजीकृत हैं। प्रबंधन ने आवेदकों से अपील की है कि नई जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। समय पर काउंसलिंग में पहुंचना होगा। क्योंकि देरी से आने वाले आवेदकों को काउंसलिंग में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।

Jun 13, 2025 - 15:53
 0  9
डॉ गौर यूनिवर्सिटी में 1901 सीटों पर 8498 का रजिस्ट्रेशन:पीजी के विषयों में प्रवेश की काउंसलिंग 15 जून को; सुबह 11 से शाम तक चलेगी प्रक्रिया
सागर के डॉक्टर हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए पहली काउंसलिंग 15 जून को होगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयार कर रहा है। आवेदकों को 15 जून सुबह 10 बजे से पहले संबंधित विभाग में अपनी उपस्थिति विभागीय रजिस्टर में दर्ज करनी होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह 11 बजे के बाद शुरू होगी और देर शाम तक चलेगी। आवेदक किसी कारणों से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकते हैं वे अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ अपना प्रतिनिधि भेज सकते हैं। विषयवार कट ऑफ सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 14 विषयों में 250 से अधिक हुए पंजीयन प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक प्रो. दिवाकर शुक्ला ने बताया कि स्नातकोत्तर की कुल 1901 सीटों के लिए 8498 आवेदकों ने समर्थ पोर्टल पर पंजीयन कराया है। सबसे ज्यादा पंजीयन विधि विषय (एलएलबी), फोरेसिंक विज्ञान, विभिन्न प्रबंधन विषय, कम्प्यूटर विज्ञान, बायोटेक्नोलाजी, मनोविज्ञान, माइक्रोवायोलाजी, प्राणीशास्त्र और भूगर्भ विज्ञान में है। कुल 14 विषय ऐसे हैं जहां 250 से अधिक आवेदक पंजीकृत हैं। प्रबंधन ने आवेदकों से अपील की है कि नई जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। समय पर काउंसलिंग में पहुंचना होगा। क्योंकि देरी से आने वाले आवेदकों को काउंसलिंग में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। इसके लिए विश्वविद्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।