ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े टैंकर के केबिन में लगी आग:वेल्डिंग के दौरान भड़की चिंगारी; पास खड़ी गाड़ियां भी चपेट में, आधे घंटे में पाया काबू
इंदौर के ट्रांसपोर्ट नगर में रविवार शाम एक खड़े टैंकर के केबिन में आग लग गई। टैंकर में वेल्डिंग का काम चल रहा था, तभी चिंगारी से आग भड़क गई। पहले लोगों ने खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान टैंकर के पास खड़ी कुछ अन्य गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और उन्हें नुकसान हुआ। सिलेंडर हटाकर बड़ा हादसा टला जिस वक्त आग लगी, वहां वेल्डिंग में इस्तेमाल हो रहा सिलेंडर भी मौजूद था। लोगों ने तुरंत उसे हटा दिया, जिससे बड़ा धमाका होने से बच गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी। बाद में मौके पर भंवरकुआ पुलिस भी पहुंची और लोगों को हटाया गया।
