छिंदवाड़ा में मानसून की धीमी शुरुआत:अब तक पिछले साल से कम बारिश; उमरेठ में सर्वाधिक 221 मिमी पानी गिरा
छिंदवाड़ा में मानसून की धीमी शुरुआत:अब तक पिछले साल से कम बारिश; उमरेठ में सर्वाधिक 221 मिमी पानी गिरा
छिंदवाड़ा जिले में इस मानसून सीजन में अब तक 144.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 146.3 मिमी वर्षा से कम है। जिले की वार्षिक औसत वर्षा 1059 मिमी है। रविवार को भी जिले के कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हाे रही है। भू-अभिलेख कार्यालय के अधीक्षक ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 5.6 मिमी औसत वर्षा हुई। 28 जून को प्रातः 8 बजे तक अमरवाड़ा में सर्वाधिक 25 मिमी, हर्रई में 18.4 मिमी और तामिया में 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जुन्नारदेव में 5.4 मिमी, छिंदवाड़ा और चौरई में 2-2 मिमी, चांद में 1.6 मिमी, मोहखेड़ में 1 मिमी तथा परासिया में 0.2 मिमी वर्षा हुई। उमरेठ में सर्वाधिक 221.4 मिमी बारिश 1 जून से 28 जून तक के कुल वर्षा आंकड़ों में उमरेठ में सर्वाधिक 221.4 मिमी, अमरवाड़ा में 211 मिमी और मोहखेड़ा में 189.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। हर्रई में 155.2 मिमी, चांद में 147.5 मिमी, छिंदवाड़ा में 133.4 मिमी, चौरई में 119.8 मिमी और जुन्नारदेव में 116.4 मिमी वर्षा हुई है। सबसे कम वर्षा परासिया में 94.4 मिमी और बिछुआ में 99.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। तापमान में आई गिरावट बता दें कि, छिंदवाड़ा शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। शहरी क्षेत्र में शनिवार देर रात से हो रही रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में वर्षा की स्थिति सामान्य बनी हुई है और आगामी दिनों में अधिक वर्षा की संभावना है।
छिंदवाड़ा जिले में इस मानसून सीजन में अब तक 144.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में हुई 146.3 मिमी वर्षा से कम है। जिले की वार्षिक औसत वर्षा 1059 मिमी है। रविवार को भी जिले के कई क्षेत्रों में रिमझिम बारिश हाे रही है। भू-अभिलेख कार्यालय के अधीक्षक ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 5.6 मिमी औसत वर्षा हुई। 28 जून को प्रातः 8 बजे तक अमरवाड़ा में सर्वाधिक 25 मिमी, हर्रई में 18.4 मिमी और तामिया में 7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। जुन्नारदेव में 5.4 मिमी, छिंदवाड़ा और चौरई में 2-2 मिमी, चांद में 1.6 मिमी, मोहखेड़ में 1 मिमी तथा परासिया में 0.2 मिमी वर्षा हुई। उमरेठ में सर्वाधिक 221.4 मिमी बारिश 1 जून से 28 जून तक के कुल वर्षा आंकड़ों में उमरेठ में सर्वाधिक 221.4 मिमी, अमरवाड़ा में 211 मिमी और मोहखेड़ा में 189.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। हर्रई में 155.2 मिमी, चांद में 147.5 मिमी, छिंदवाड़ा में 133.4 मिमी, चौरई में 119.8 मिमी और जुन्नारदेव में 116.4 मिमी वर्षा हुई है। सबसे कम वर्षा परासिया में 94.4 मिमी और बिछुआ में 99.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। तापमान में आई गिरावट बता दें कि, छिंदवाड़ा शहर और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं। कुछ क्षेत्रों में झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। शहरी क्षेत्र में शनिवार देर रात से हो रही रिमझिम बारिश से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, जिले में वर्षा की स्थिति सामान्य बनी हुई है और आगामी दिनों में अधिक वर्षा की संभावना है।