बालाघाट में बाढ़ के पानी में फंसे तीन लोग:सिंगोड़ी और लालपुर के बीच हुई घटना; देर रात रामपायली पुलिस ने निकाला
बालाघाट में सोमवार रात करीब 9 बजे एक परिवार के तीन लोगों को पुलिस ने बाढ़ के पानी से बचाया। सिंगोड़ी और लालपुर के बीच स्थित पुलिया पर करीब 3 फीट पानी बह रहा था। सिंगोड़ी के 60 वर्षीय शिवलाल राहंगडाले अपने बेटे महेंद्र (30) और बहू प्रेमलता (29) के साथ बाइक से लालपुर से लौट रहे थे। पुलिया पर तेज बहाव के कारण वे वहीं फंस गए। उन्होंने सिंगोड़ी पंचायत सरपंच देवनाथ बोपचे को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को जानकारी दी। रामपायली थाना प्रभारी पंकज दीवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। पंचायत सरपंच, ग्रामीण सूरजलाल पटले और अन्य ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू में मदद की।
