कार ने बाइक मारी टक्कर, 2 युवक के पैर टूटे:सूरजपुर के नेशनल हाईवे- 44 पर हादसा, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को एनएच-43 पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के पैर टूट गए। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकाला। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के केना पारा में मंदिर के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र कुमार (30) और रामकुमार (31) बरपारा जयनगर के रहने वाले हैं। दोनों बाइक से अंबिकापुर की ओर से आ रहे थे। तभी विश्रामपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को किया गया अंबिकापुर रेफर दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को अंबिकापुर रेफर कर दिया है। जबकि जयनगर थाना पुलिस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Jul 25, 2025 - 19:56
 0  3
कार ने बाइक मारी टक्कर, 2 युवक के पैर टूटे:सूरजपुर के नेशनल हाईवे- 44 पर हादसा, ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार को एनएच-43 पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवकों के पैर टूट गए। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकाला। यह घटना जयनगर थाना क्षेत्र के केना पारा में मंदिर के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, भूपेंद्र कुमार (30) और रामकुमार (31) बरपारा जयनगर के रहने वाले हैं। दोनों बाइक से अंबिकापुर की ओर से आ रहे थे। तभी विश्रामपुर की ओर से जा रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों घायलों को किया गया अंबिकापुर रेफर दुर्घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों युवकों को अंबिकापुर रेफर कर दिया है। जबकि जयनगर थाना पुलिस ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।