बहन ने 10000 की सुपारी देकर कराई भाई की हत्या:शराब पीकर करता था मारपीट, इसलिए दो परिचितों से कराई वारदात

सिंगरौली जिले के लांघाढोल थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को बोरी में बंद मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की सगी बहन ने ही 10 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने मामले में मृतक की बहन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लांघाढोल थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे ने बताया कि ताल गांव में गोपद नदी के किनारे एक शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी फोटो सर्कुलेट की। भाई ने जताया था बहन पर शक काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान छत्तीसगढ़ के मुक्रिल गांव निवासी लाल बहादुर सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक के भाई शिवप्रसाद ने हत्या का शक अपनी बहन फूलमती सिंह पर जताया। पुलिस ने जब फूलमती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फूलमती ने बताया कि उसका भाई लाल बहादुर शराब पीकर अकसर उससे और उसकी मां के साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने अपने परिचित शिव कैलाश सिंह और भूपत सिंह को 10 हजार रुपए देकर भाई की हत्या की सुपारी दी। तीनों आरोपी गिरफ्तार 8 जुलाई को जब लाल बहादुर शराब के नशे में धुत था, तब शिव कैलाश और भूपत सिंह ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रात में शव को बोरी में भरकर गोपद नदी में बहा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Jul 31, 2025 - 15:52
 0  7
बहन ने 10000 की सुपारी देकर कराई भाई की हत्या:शराब पीकर करता था मारपीट, इसलिए दो परिचितों से कराई वारदात
सिंगरौली जिले के लांघाढोल थाना क्षेत्र में 12 जुलाई को बोरी में बंद मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। यह हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की सगी बहन ने ही 10 हजार रुपए की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने मामले में मृतक की बहन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लांघाढोल थाना प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे ने बताया कि ताल गांव में गोपद नदी के किनारे एक शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में भी फोटो सर्कुलेट की। भाई ने जताया था बहन पर शक काफी मशक्कत के बाद शव की पहचान छत्तीसगढ़ के मुक्रिल गांव निवासी लाल बहादुर सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई। मृतक के भाई शिवप्रसाद ने हत्या का शक अपनी बहन फूलमती सिंह पर जताया। पुलिस ने जब फूलमती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। फूलमती ने बताया कि उसका भाई लाल बहादुर शराब पीकर अकसर उससे और उसकी मां के साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर उसने अपने परिचित शिव कैलाश सिंह और भूपत सिंह को 10 हजार रुपए देकर भाई की हत्या की सुपारी दी। तीनों आरोपी गिरफ्तार 8 जुलाई को जब लाल बहादुर शराब के नशे में धुत था, तब शिव कैलाश और भूपत सिंह ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। रात में शव को बोरी में भरकर गोपद नदी में बहा दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।