खड़े ट्रक में लगी आग, अगला हिस्सा खाक:केबिन से निकलीं लपटें, अंदर सो रहा ड्रायवर निकलकर बाहर भागा
खड़े ट्रक में लगी आग, अगला हिस्सा खाक:केबिन से निकलीं लपटें, अंदर सो रहा ड्रायवर निकलकर बाहर भागा
इंदौर के धार रोड पर सोमवार अलसुबह एक खड़े ट्रक में आग लग गई। हादसे के समय ड्रायवर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। जब केबिन से आग की लपटें उठने लगीं, तो ड्राइवर की नींद खुल गई और उसने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड माैके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर कर्मियों के मुताबिक घटना प्रात: 4:30 बजे की है। ग्रेड माचल के पास खड़े ट्रक MP09-GG-0537 में आग लग गई थी। ट्रक के ड्राइवर दीपक ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक टैंक पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग के कारण ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से खाक हो गया। ट्रक के मालिक सोहनलाल रघुवंशी ने बताया कि आग शॉट सर्किट के चलते लगी। उन्होंने बताया कि घटना के समय ट्रक खाली था। मल्टी की केबल में आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई
वहीं राजबाड़ा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की केबल में देर रात आग लग गई। केबल से धुआं निकलते देख रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची स्थानीय रहवासियों ने आग पर काबू पा लिया था।
इंदौर के धार रोड पर सोमवार अलसुबह एक खड़े ट्रक में आग लग गई। हादसे के समय ड्रायवर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। जब केबिन से आग की लपटें उठने लगीं, तो ड्राइवर की नींद खुल गई और उसने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड माैके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फायर कर्मियों के मुताबिक घटना प्रात: 4:30 बजे की है। ग्रेड माचल के पास खड़े ट्रक MP09-GG-0537 में आग लग गई थी। ट्रक के ड्राइवर दीपक ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। दमकल मौके पर पहुंची और करीब एक टैंक पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग के कारण ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह से खाक हो गया। ट्रक के मालिक सोहनलाल रघुवंशी ने बताया कि आग शॉट सर्किट के चलते लगी। उन्होंने बताया कि घटना के समय ट्रक खाली था। मल्टी की केबल में आग, स्थानीय लोगों ने बुझाई
वहीं राजबाड़ा इलाके में स्थित एक बिल्डिंग की केबल में देर रात आग लग गई। केबल से धुआं निकलते देख रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची स्थानीय रहवासियों ने आग पर काबू पा लिया था।