छिंदवाड़ा में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान:8 से 15 अगस्त तक चलेगा; नालों-नालियों और सामुदायिक शौचालयों की होगी सफाई

छिंदवाड़ा में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में 8 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" विशेष अभियान मनाया जाएगा। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसके तहत 1 से 7 अगस्त तक अभियान पूर्व जनजागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। अभियान का मकसद न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाना है, बल्कि गांवों को स्वच्छ और सुजल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना भी है। साथ ही नागरिकों में WASH (Water, Sanitation and Hygiene) की संकल्पना को मजबूत करना इसका अहम हिस्सा है। जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इस दौरान पूरे प्रदेश में व्यापक भागीदारी से कार्यक्रम आयोजित होंगे। 9 से 11 अगस्त तक नालों-नालियों की सफाई अभियान की शुरुआत 8 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा होगी, जहां बैनर-पोस्टर का विमोचन और ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान, जलस्रोतों की सफाई, रंगोली, रैली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 9 से 11 अगस्त तक नालों-नालियों की सफाई, ग्रे-वॉटर प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण, सामुदायिक शौचालयों की सफाई और "आजादी का श्रमदान" कार्यक्रम होंगे। 12 अगस्त को पानी की टंकियों, हैंडपंप, कूप जैसी संरचनाओं की सफाई और सजावट की जाएगी, साथ ही कचरा पृथक्करण, खाद बनाने और शौचालय रखरखाव की तकनीकों का प्रदर्शन होगा। 13 अगस्त को संवाद और जागरूकता दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जल संरक्षण, भूजल रिचार्ज और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जैसे विषयों पर ग्रामस्तरीय चर्चाएं और बैठकें होंगी। इस दिन ध्वजारोहण स्थलों की पहचान, सफाई और पूर्वाभ्यास भी कराया जाएगा। 14 और 15 अगस्त को सार्वजनिक स्थलों, ग्राम सड़कों, हाट बाजारों और पंचायत परिसरों की सफाई और सजावट की जाएगी। "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत हर घर में ध्वज फहराया जाएगा, जबकि 15 अगस्त को विशेष रूप से स्वच्छता चैंपियनों और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।

Aug 6, 2025 - 06:49
 0  8
छिंदवाड़ा में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान:8 से 15 अगस्त तक चलेगा; नालों-नालियों और सामुदायिक शौचालयों की होगी सफाई
छिंदवाड़ा में 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में 8 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग" विशेष अभियान मनाया जाएगा। यह आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इसके तहत 1 से 7 अगस्त तक अभियान पूर्व जनजागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। अभियान का मकसद न सिर्फ स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रूप में मनाना है, बल्कि गांवों को स्वच्छ और सुजल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना भी है। साथ ही नागरिकों में WASH (Water, Sanitation and Hygiene) की संकल्पना को मजबूत करना इसका अहम हिस्सा है। जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत इस दौरान पूरे प्रदेश में व्यापक भागीदारी से कार्यक्रम आयोजित होंगे। 9 से 11 अगस्त तक नालों-नालियों की सफाई अभियान की शुरुआत 8 अगस्त को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा होगी, जहां बैनर-पोस्टर का विमोचन और ग्राम स्तर पर स्वच्छता अभियान, जलस्रोतों की सफाई, रंगोली, रैली और पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 9 से 11 अगस्त तक नालों-नालियों की सफाई, ग्रे-वॉटर प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण, सामुदायिक शौचालयों की सफाई और "आजादी का श्रमदान" कार्यक्रम होंगे। 12 अगस्त को पानी की टंकियों, हैंडपंप, कूप जैसी संरचनाओं की सफाई और सजावट की जाएगी, साथ ही कचरा पृथक्करण, खाद बनाने और शौचालय रखरखाव की तकनीकों का प्रदर्शन होगा। 13 अगस्त को संवाद और जागरूकता दिवस मनाया जाएगा, जिसमें जल संरक्षण, भूजल रिचार्ज और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जैसे विषयों पर ग्रामस्तरीय चर्चाएं और बैठकें होंगी। इस दिन ध्वजारोहण स्थलों की पहचान, सफाई और पूर्वाभ्यास भी कराया जाएगा। 14 और 15 अगस्त को सार्वजनिक स्थलों, ग्राम सड़कों, हाट बाजारों और पंचायत परिसरों की सफाई और सजावट की जाएगी। "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत हर घर में ध्वज फहराया जाएगा, जबकि 15 अगस्त को विशेष रूप से स्वच्छता चैंपियनों और स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।