चित्रकूट में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया:20 से ज्यादा बिल्डिंग तोड़ी गईं; 2 SDM-50 से ज्यादा पुलिस बल रहा तैनात

सतना के चित्रकूट में विकास कार्यों के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मोकमगढ़ तिराहा से पीलीकोठी तक 42 करोड़ की लागत से बन रही साढ़े 6 किमी की फोरलेन सड़क के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण में 160 से ज्यादा बिल्डिंग अतिक्रमण के रूप में चिह्नित की गई थीं। इनमें से करीब 50 से ज्यादा लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिए थे। रविवार को 20 से ज्यादा घरों और भवनों को हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगभग 8 घंटे तक चली। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार था। कार्रवाई के दौरान मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी, नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार कमलेश सिंह, हिमांशु शुक्ला और सीएमओ अंकित शुक्ला समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण चित्रकूट के मोहकमगढ़ तिराहा से पीलीकोठी तक 20.30 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए चिन्हित भवनों और घरों को हटाने के लिए नगर पंचायत ने नोटिस जारी किया था। पहले चरण की कार्रवाई एमपीटी तिराहा से बस स्टैंड के बीच करीब एक किमी के दायरे में की गई है। फोरलेन सड़क के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। सड़क पर दोनों तरफ नाली और बीच में बनेगा डिवाइडर उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का भी अतिक्रमण हटाया गया। इस सड़क पर दोनों तरफ नाली और बीच में डिवाइडर का निर्माण भी किया जाना है। सड़क का निर्माण कार्य पहले से चल रहा था, लेकिन अतिक्रमण के कारण काम में तेजी नहीं आ पा रही थी। भाजपा कार्यसमिति सदस्य-नेता के मकान से भी हटा अतिक्रमण इस काम को तेज गति से करने के लिए संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद और कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस ने शनिवार को निरीक्षण किया और सख्ती के साथ अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण हटाने की जद में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य और भाजपा नेता चन्द्रकमल त्रिपाठी का मकान भी आया। जिसे भी प्रशासन ने तोड़ा। इसके अलावा रामायण कुटी का भी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। सीएमओ नगर परिषद चित्रकूट अंकित सोनी ने बताया कि फोरलेन सड़क के निर्माण में आने वाली बाधाओं को हटाए जाने का काम रविवार को किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी को पूर्व में सूचना दी जा चुकी है।

Aug 4, 2025 - 07:34
 0  6
चित्रकूट में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया:20 से ज्यादा बिल्डिंग तोड़ी गईं; 2 SDM-50 से ज्यादा पुलिस बल रहा तैनात
सतना के चित्रकूट में विकास कार्यों के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। मोकमगढ़ तिराहा से पीलीकोठी तक 42 करोड़ की लागत से बन रही साढ़े 6 किमी की फोरलेन सड़क के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जा रहा है। इस सड़क निर्माण में 160 से ज्यादा बिल्डिंग अतिक्रमण के रूप में चिह्नित की गई थीं। इनमें से करीब 50 से ज्यादा लोगों ने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लिए थे। रविवार को 20 से ज्यादा घरों और भवनों को हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगभग 8 घंटे तक चली। प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार था। कार्रवाई के दौरान मझगवां एसडीएम एपी द्विवेदी, नागौद एसडीएम जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार कमलेश सिंह, हिमांशु शुक्ला और सीएमओ अंकित शुक्ला समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण चित्रकूट के मोहकमगढ़ तिराहा से पीलीकोठी तक 20.30 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है। सड़क के चौड़ीकरण के लिए चिन्हित भवनों और घरों को हटाने के लिए नगर पंचायत ने नोटिस जारी किया था। पहले चरण की कार्रवाई एमपीटी तिराहा से बस स्टैंड के बीच करीब एक किमी के दायरे में की गई है। फोरलेन सड़क के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। सड़क पर दोनों तरफ नाली और बीच में बनेगा डिवाइडर उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का भी अतिक्रमण हटाया गया। इस सड़क पर दोनों तरफ नाली और बीच में डिवाइडर का निर्माण भी किया जाना है। सड़क का निर्माण कार्य पहले से चल रहा था, लेकिन अतिक्रमण के कारण काम में तेजी नहीं आ पा रही थी। भाजपा कार्यसमिति सदस्य-नेता के मकान से भी हटा अतिक्रमण इस काम को तेज गति से करने के लिए संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद और कलेक्टर डा. सतीश कुमार एस ने शनिवार को निरीक्षण किया और सख्ती के साथ अतिक्रमण को हटाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। अतिक्रमण हटाने की जद में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य और भाजपा नेता चन्द्रकमल त्रिपाठी का मकान भी आया। जिसे भी प्रशासन ने तोड़ा। इसके अलावा रामायण कुटी का भी अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। सीएमओ नगर परिषद चित्रकूट अंकित सोनी ने बताया कि फोरलेन सड़क के निर्माण में आने वाली बाधाओं को हटाए जाने का काम रविवार को किया गया है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सभी को पूर्व में सूचना दी जा चुकी है।