सावन का आखिरी सोमवार, ओंकार महाराज का विशेष श्रृंगार:मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया; चांदी की पालकी में निकलेगी सवारी
सावन महीने का आज चौथा और आखिरी सोमवार है। इस दौरान भगवान ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग का विशेष श्रृंगार किया। ज्योतिर्लिंग सहित पूरे मंदिर परिसर की देसी और विदेशी फूलों से सजावट करके भव्य रूप दिया गया। सुबह 5 बजे से मंगला आरती के बाद ओंकार महाराज के दर्शन शुरू हो गए है। करीब 10 हजार श्रद्वालु मंदिर परिसर के भीतर कतार में लगे हुए है। फिलहाल नर्मदा स्नान पर रोक है। इधर, सावन सोमवार को लेकर दोपहर 2 बजे बाबा ओंकार की सवारी निकलेगी। ओंकार जी को चांदी की पालकी में सवार करके नगर भ्रमण कराया जाएगा। इसके मद्देनजर कोटितीर्थ घाट पर ओंकारजी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक होगा। इसके बाद मां नर्मदा के जल में नौका विहार करते हुए ममलेश्वर मंदिर, गजानन आश्रम, दंडी तिराहा, बालवाड़ी से पुराना बस स्टैंड होते हुए जेपी चौक से पुराना पुल होते हुए मंदिर पहुंचेगी। फोटो में कीजिए, ओंकार महाराज के दर्शन...
