मेंटेनेंस के चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद:सुबह 10 से 3 बजे तक रहेगा असर; गोरघाट, भदोना और बेहरूका सबस्टेशन से जुड़े फीडर होंगे प्रभावित
दतिया जिले में सोमवार को बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुरक्षा कारणों से 33 केवी गोरघाट, भदोना और बेहरूका सबस्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। इन फीडरों की सप्लाई रहेगी बंद
बिजली कंपनी के अनुसार, 11 केवी बीकर आबादी-2, पारासरी आबादी, सिलोरी आबादी और खोदन आबादी फीडर की बिजली सप्लाई इस अवधि में बंद रहेगी। इसके अलावा लमकना आबादी, बड़ौनकलां आबादी, बरगांय आबादी और बसई आबादी फीडर भी प्रभावित होंगे। पंप फीडरों पर भी असर
बेहरूका क्षेत्र के पंप फीडर भी कटौती से प्रभावित होंगे। इनमें हतलई आबादी फीडर, कामद पंप फीडर, बड़ोनकलां पंप फीडर और बेहरूका पंप फीडर शामिल हैं। इनकी सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील
बिजली विभाग ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य जरूरी है, जिससे भविष्य में सप्लाई व्यवस्थित बनी रहे। विभाग ने सभी प्रभावित उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताया है और अनुरोध किया है कि वे इस दौरान आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
दतिया जिले में सोमवार को बिजली मेंटेनेंस कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। सुरक्षा कारणों से 33 केवी गोरघाट, भदोना और बेहरूका सबस्टेशन से निकलने वाले सभी 11 केवी फीडरों की सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी। इन फीडरों की सप्लाई रहेगी बंद
बिजली कंपनी के अनुसार, 11 केवी बीकर आबादी-2, पारासरी आबादी, सिलोरी आबादी और खोदन आबादी फीडर की बिजली सप्लाई इस अवधि में बंद रहेगी। इसके अलावा लमकना आबादी, बड़ौनकलां आबादी, बरगांय आबादी और बसई आबादी फीडर भी प्रभावित होंगे। पंप फीडरों पर भी असर
बेहरूका क्षेत्र के पंप फीडर भी कटौती से प्रभावित होंगे। इनमें हतलई आबादी फीडर, कामद पंप फीडर, बड़ोनकलां पंप फीडर और बेहरूका पंप फीडर शामिल हैं। इनकी सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील
बिजली विभाग ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य जरूरी है, जिससे भविष्य में सप्लाई व्यवस्थित बनी रहे। विभाग ने सभी प्रभावित उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए खेद जताया है और अनुरोध किया है कि वे इस दौरान आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।