छिंदवाड़ा में 70 से 75 किलो कथित गौ मांस बरामद:देहात और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई; तीन गिरफ्तार, तीन की तलाश

छिंदवाड़ा शहर में गौ मांस तस्करी की सूचना पर रविवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 70 से 75 किलो मांस जब्त किया। यह कार्रवाई देहात थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। घटना गुलाबी ढाबा के पास की बताई जा रही है, जहां सुबह करीब 4 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को नीरज नागवंशी पिता विरजू नागवंशी (29) ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति, दिलीप परतेती पिता धीरण लाल (40), निवासी छिन्दी, सीतारेवा नदी के पास से बोरे में भरकर मांस बेचने के लिए ला रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दिलीप परतेती को पकड़ लिया और मांस जब्त कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुल 6 अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी तीन की तलाश में देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देहात थाने पहुंचे इस घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देहात थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना परिसर में कुछ आपत्तिजनक नारेबाजी भी हुई। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखा और किसी भी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखा गया। मांस के सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा गया थाना प्रभारी राजपूत ने कहा कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। मांस के सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।

Aug 4, 2025 - 07:34
 0  2
छिंदवाड़ा में 70 से 75 किलो कथित गौ मांस बरामद:देहात और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई; तीन गिरफ्तार, तीन की तलाश
छिंदवाड़ा शहर में गौ मांस तस्करी की सूचना पर रविवार सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 70 से 75 किलो मांस जब्त किया। यह कार्रवाई देहात थाना और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दी। घटना गुलाबी ढाबा के पास की बताई जा रही है, जहां सुबह करीब 4 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को नीरज नागवंशी पिता विरजू नागवंशी (29) ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति, दिलीप परतेती पिता धीरण लाल (40), निवासी छिन्दी, सीतारेवा नदी के पास से बोरे में भरकर मांस बेचने के लिए ला रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से दिलीप परतेती को पकड़ लिया और मांस जब्त कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कुल 6 अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी तीन की तलाश में देर रात तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देहात थाने पहुंचे इस घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता देहात थाने पहुंचे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना परिसर में कुछ आपत्तिजनक नारेबाजी भी हुई। पुलिस ने हालात को नियंत्रण में रखा और किसी भी तरह की कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखा गया। मांस के सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा गया थाना प्रभारी राजपूत ने कहा कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। मांस के सैंपल को परीक्षण के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।