फूल-बेलपत्र सिराने जा रहे व्यापारी की सड़क हादसे में मौत:तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, ग्वालियर में इलाज के दौरान तोड़ा दम

भिंड में त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक की तैयारी कर रहे एक व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब व्यापारी बेलपत्र और फूल-पत्तियों का कचरा गौरी तालाब में सिराने जा रहे थे। खटीकखाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने व्यापारी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भोला राम गुप्ता (उम्र 73 वर्ष), निवासी गर्ल्स स्कूल वाली गली, भिंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भोला राम गुप्ता अपने बेटे अमन गुप्ता के साथ शनिवार रात करीब 8 बजे त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक की तैयारी करने पहुंचे थे। दोनों ने मिलकर मंदिर की सफाई की। भोला राम बेलपत्र, फूल-पत्तियों का कचरा गौरी तालाब में फेंकने जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी भोला राम दो बार कचरा सिरा कर लौट आए थे। तीसरी बार जब वह फिर से कचरा फेंकने गए, तभी खटीकखाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में भोला राम करीब तीन से चार फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही अचेत हो गए। शोरशराबा सुनकर बेटा अमन बाहर आया तो पिता को घायल अवस्था में देख ई-रिक्शा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान भोला राम की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Aug 4, 2025 - 07:34
 0  6
फूल-बेलपत्र सिराने जा रहे व्यापारी की सड़क हादसे में मौत:तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, ग्वालियर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
भिंड में त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक की तैयारी कर रहे एक व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब व्यापारी बेलपत्र और फूल-पत्तियों का कचरा गौरी तालाब में सिराने जा रहे थे। खटीकखाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने व्यापारी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यापारी को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भोला राम गुप्ता (उम्र 73 वर्ष), निवासी गर्ल्स स्कूल वाली गली, भिंड के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, भोला राम गुप्ता अपने बेटे अमन गुप्ता के साथ शनिवार रात करीब 8 बजे त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर पर अभिषेक की तैयारी करने पहुंचे थे। दोनों ने मिलकर मंदिर की सफाई की। भोला राम बेलपत्र, फूल-पत्तियों का कचरा गौरी तालाब में फेंकने जा रहे थे। तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारी भोला राम दो बार कचरा सिरा कर लौट आए थे। तीसरी बार जब वह फिर से कचरा फेंकने गए, तभी खटीकखाना की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में भोला राम करीब तीन से चार फीट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से वह मौके पर ही अचेत हो गए। शोरशराबा सुनकर बेटा अमन बाहर आया तो पिता को घायल अवस्था में देख ई-रिक्शा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया, जहां निजी अस्पताल में उपचार के दौरान भोला राम की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।