आज मंदसौर पहुंचेंगे जीतू पटवारी:वोट अधिकार सत्याग्रह रैली में शामिल होंगे; किसान मुद्दों पर चर्चा करेंगे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार दोपहर मंदसौर पहुंचकर वोट अधिकार सत्याग्रह रैली में शामिल होंगे और चुनावों में कथित वोट चोरी, किसानों को फसल बीमा न मिलने और फसलों में पीला मोजेक रोग से हुए नुकसान जैसे मुद्दों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जिस प्रकार हमारे नेता राहुल गांधी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का मंदसौर आगमन हो रहा है, जनसभा में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं और किसानों का जन सैलाब उमड़ेगा इसे लेकर व्यापक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। तानाशाह सरकार के खिलाफ हम सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। 'बीजेपी की असलियत उजागर करने का समय आ गया है' विधायक विपिन जैन ने कहा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जो वोट चोरी हुई है उसके सत्याग्रह के लिए आ रहे हैं। विधायक ने लोगों से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान करते हुए कहा कि जिस प्रकार बीजेपी वोट की चोरी करके सरकार बना रही है उसकी असलियत को उजागर करने का समय आ गया है। बीपीएल चौराहे पर से शुरू होगी रैली जीतू पटवारी दोपहर करीब 3 बजे मंदसौर के बीपीएल चौराहे पर पहुंचेंगे यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिकों के साथ रैली के रूप में गांधी चौराहे स्थित सभा स्थल तक जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने किसानों, नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

Sep 1, 2025 - 07:26
 0  0
आज मंदसौर पहुंचेंगे जीतू पटवारी:वोट अधिकार सत्याग्रह रैली में शामिल होंगे; किसान मुद्दों पर चर्चा करेंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार दोपहर मंदसौर पहुंचकर वोट अधिकार सत्याग्रह रैली में शामिल होंगे और चुनावों में कथित वोट चोरी, किसानों को फसल बीमा न मिलने और फसलों में पीला मोजेक रोग से हुए नुकसान जैसे मुद्दों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जिस प्रकार हमारे नेता राहुल गांधी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी का मंदसौर आगमन हो रहा है, जनसभा में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं और किसानों का जन सैलाब उमड़ेगा इसे लेकर व्यापक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। तानाशाह सरकार के खिलाफ हम सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार हैं। 'बीजेपी की असलियत उजागर करने का समय आ गया है' विधायक विपिन जैन ने कहा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी जो वोट चोरी हुई है उसके सत्याग्रह के लिए आ रहे हैं। विधायक ने लोगों से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान करते हुए कहा कि जिस प्रकार बीजेपी वोट की चोरी करके सरकार बना रही है उसकी असलियत को उजागर करने का समय आ गया है। बीपीएल चौराहे पर से शुरू होगी रैली जीतू पटवारी दोपहर करीब 3 बजे मंदसौर के बीपीएल चौराहे पर पहुंचेंगे यहां से कांग्रेस कार्यकर्ता और आम नागरिकों के साथ रैली के रूप में गांधी चौराहे स्थित सभा स्थल तक जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस ने किसानों, नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है।