मुख्यमंत्री मोहन यादव आज गुना में:अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेंगे, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी सोमवार को गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और पीड़ित नागरिकों से मुलाकात करेंगे। दौरे के बाद वे शिवपुरी जिले के कुछ क्षेत्रों का भी भ्रमण करेंगे। गुना में पिछले मंगलवार को इस मानसून सीजन की सबसे भारी बारिश हुई। दस घंटे में ही 9 इंच से ज्यादा पानी बरस गया, जिससे शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया। गोविंद गार्डन, बांस खेड़ी, घोसीपुरा, भुल्लनपुरा, धाकड़ कॉलोनी, विकास नगर, रशीद कॉलोनी और श्रीराम कॉलोनी में पांच फीट तक पानी भर गया। कई घरों में पानी अंदर तक पहुंच गया। गोपालपुरा डैम की पार काटकर पानी निकाला गया लगातार बारिश से गोपालपुरा डैम पूरा भर गया था। पानी पार के ऊपर से बहता, इससे पहले प्रशासन ने खतरा भांपते हुए डैम की करीब 20 फीट पार JCB से तोड़ दी। पानी तेजी से बाहर निकला, जिससे भगत सिंह कॉलोनी, नानाखेड़ी और न्यू सिटी कॉलोनी में जलभराव हो गया। एबी रोड पर भी पानी भर गया, ट्रैफिक हुआ बंद शाम तक हालात इतने बिगड़ गए कि नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने पांच फीट पानी जमा हो गया। एबी रोड की एक लेन पूरी तरह जलमग्न हो गई। पानी डिवाइडर के ऊपर से दूसरी लेन होते हुए कॉलोनियों में भरने लगा। सड़क पर आवागमन बंद हो गया। एक कार और एक ऑटो बीच रास्ते में फंस गए, कई वाहन बह गए। न्यू सिटी कॉलोनी में घरों की पहली मंजिल तक डूबी सबसे ज्यादा नुकसान न्यू सिटी कॉलोनी में हुआ, जहां पानी घरों की पहली मंजिल तक पहुंच गया। लोग दूसरी मंजिलों पर जाकर शरण लेने को मजबूर हुए। घरों का सामान, खाने-पीने की चीजें पानी में भीग गईं। दो दिन बाद गुस्साए नागरिकों ने चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। नागरिकों से बातचीत करेंगे सीएम मोहन यादव आज दोपहर 2 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 2:40 बजे गुना पहुंचेंगे। वे सीधे हेलीपैड से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने जाएंगे और वहां रह रहे नागरिकों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे शिवपुरी जिले के लिए रवाना होंगे।

Aug 4, 2025 - 07:34
 0  2
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज गुना में:अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेंगे, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री मोहन यादव आज यानी सोमवार को गुना जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में पहुंचकर हालात का जायजा लेंगे और पीड़ित नागरिकों से मुलाकात करेंगे। दौरे के बाद वे शिवपुरी जिले के कुछ क्षेत्रों का भी भ्रमण करेंगे। गुना में पिछले मंगलवार को इस मानसून सीजन की सबसे भारी बारिश हुई। दस घंटे में ही 9 इंच से ज्यादा पानी बरस गया, जिससे शहर की निचली बस्तियों में जलभराव हो गया। गोविंद गार्डन, बांस खेड़ी, घोसीपुरा, भुल्लनपुरा, धाकड़ कॉलोनी, विकास नगर, रशीद कॉलोनी और श्रीराम कॉलोनी में पांच फीट तक पानी भर गया। कई घरों में पानी अंदर तक पहुंच गया। गोपालपुरा डैम की पार काटकर पानी निकाला गया लगातार बारिश से गोपालपुरा डैम पूरा भर गया था। पानी पार के ऊपर से बहता, इससे पहले प्रशासन ने खतरा भांपते हुए डैम की करीब 20 फीट पार JCB से तोड़ दी। पानी तेजी से बाहर निकला, जिससे भगत सिंह कॉलोनी, नानाखेड़ी और न्यू सिटी कॉलोनी में जलभराव हो गया। एबी रोड पर भी पानी भर गया, ट्रैफिक हुआ बंद शाम तक हालात इतने बिगड़ गए कि नानाखेड़ी मंडी गेट के सामने पांच फीट पानी जमा हो गया। एबी रोड की एक लेन पूरी तरह जलमग्न हो गई। पानी डिवाइडर के ऊपर से दूसरी लेन होते हुए कॉलोनियों में भरने लगा। सड़क पर आवागमन बंद हो गया। एक कार और एक ऑटो बीच रास्ते में फंस गए, कई वाहन बह गए। न्यू सिटी कॉलोनी में घरों की पहली मंजिल तक डूबी सबसे ज्यादा नुकसान न्यू सिटी कॉलोनी में हुआ, जहां पानी घरों की पहली मंजिल तक पहुंच गया। लोग दूसरी मंजिलों पर जाकर शरण लेने को मजबूर हुए। घरों का सामान, खाने-पीने की चीजें पानी में भीग गईं। दो दिन बाद गुस्साए नागरिकों ने चक्काजाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। नागरिकों से बातचीत करेंगे सीएम मोहन यादव आज दोपहर 2 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 2:40 बजे गुना पहुंचेंगे। वे सीधे हेलीपैड से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने जाएंगे और वहां रह रहे नागरिकों से बातचीत करेंगे। इसके बाद वे शिवपुरी जिले के लिए रवाना होंगे।