छतरपुर में GST घोटाला, 3 फर्मों पर छापामार कार्रवाई:2 करोड़ के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का खुलासा; कागजों में चल रहे थे दो फर्म

जबलपुर के केंद्रीय जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के निर्देश पर छतरपुर में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। एंटी इवेजन सेल की टीम ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नौगांव थाना क्षेत्र में ओझा बाबा मंदिर के पास स्थित तीन व्यापारिक फर्मों के परिसर में छापा मारा। जांच में पाया गया कि तीन फर्मों- अनूप ट्रेडर्स (मालिक अनूप तिवारी), ओम ट्रेडर्स (मालिक रजनी तिवारी) और यश ट्रेडर्स (मालिक उत्कर्ष तिवारी) ने बिना किसी वास्तविक व्यापार के जीएसटी का फर्जी क्रेडिट ले लिया। जांच में सामने आया कि इनमें से दो फर्म - ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स सिर्फ कागजों में थीं और वास्तव में कोई काम नहीं कर रही थीं। केवल अनूप ट्रेडर्स ही चल रही थी। टीम ने देर रात तक जांच की इन फर्मों ने मिलकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जी टैक्स क्रेडिट लिया। इस पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी दिल्ली का रहने वाला अरविंद कुमार है। विभाग की टीम ने देर रात तक जांच की और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है। 'नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी' केंद्रीय जीएसटी विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह टैक्स चोरी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा। जांच के नतीजों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Aug 6, 2025 - 06:49
 0  9
छतरपुर में GST घोटाला, 3 फर्मों पर छापामार कार्रवाई:2 करोड़ के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का खुलासा; कागजों में चल रहे थे दो फर्म
जबलपुर के केंद्रीय जीएसटी आयुक्त लोकेश कुमार लिल्हारे के निर्देश पर छतरपुर में बड़ी छापामार कार्रवाई की गई। एंटी इवेजन सेल की टीम ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात नौगांव थाना क्षेत्र में ओझा बाबा मंदिर के पास स्थित तीन व्यापारिक फर्मों के परिसर में छापा मारा। जांच में पाया गया कि तीन फर्मों- अनूप ट्रेडर्स (मालिक अनूप तिवारी), ओम ट्रेडर्स (मालिक रजनी तिवारी) और यश ट्रेडर्स (मालिक उत्कर्ष तिवारी) ने बिना किसी वास्तविक व्यापार के जीएसटी का फर्जी क्रेडिट ले लिया। जांच में सामने आया कि इनमें से दो फर्म - ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स सिर्फ कागजों में थीं और वास्तव में कोई काम नहीं कर रही थीं। केवल अनूप ट्रेडर्स ही चल रही थी। टीम ने देर रात तक जांच की इन फर्मों ने मिलकर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का फर्जी टैक्स क्रेडिट लिया। इस पूरे घोटाले का मुख्य आरोपी दिल्ली का रहने वाला अरविंद कुमार है। विभाग की टीम ने देर रात तक जांच की और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घोटाले में और कौन-कौन शामिल है। 'नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी' केंद्रीय जीएसटी विभाग ने स्पष्ट किया है कि वह टैक्स चोरी को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा। जांच के नतीजों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।