देर रात धरपकड़ अभियान में पकड़ाए 412 फरार आरोपी:जबलपुर में एसपी ने संभाल मोर्चा; हर थानों में बनाई गई तीन टीम
जबलपुर में गुरुवार देर रात पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर फरार चल रहे 412 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहे कई अपराधी दिवाली मनाने अपने घर आए हुए थे। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस गिरफ्त में आए कुछ अपराधी ऐसे भी थे, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। कार्रवाई को लेकर एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय का कहना है कि, संस्कारधानी के लोग बेखौफ होकर दीपावली पर्व मनाए, इस वजह से ठीक त्यौहार के दिन अपराधियों के खिलाफ और अपराधों की रोकथाम के लिए गुंडे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए कार्यवाही कराई जा रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस की काबिंग गश्त रोजाना होगी। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि थानों में लंबित वारंटों की तमीली और मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कॉम्बिंग गस्त जरूरी है। जबलपुर पुलिस ने रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कार्रवाई करते हुए 412 अपराधियों को पकड़ा है। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे और सभी सीएसपी-डीएसपी पुलिस-एसडीओपी के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ कॉम्बिग गस्त करते हुए अपराधियों को पकड़ा है। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई वर्षों से फरार 184 गैर म्यादी वारंटियों और 228 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया, साथ ही 156 जमानती वारंट भी तामील किए गए। देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ कर और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई ।
जबलपुर में गुरुवार देर रात पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर फरार चल रहे 412 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहे कई अपराधी दिवाली मनाने अपने घर आए हुए थे। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस गिरफ्त में आए कुछ अपराधी ऐसे भी थे, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे। कार्रवाई को लेकर एसपी सम्पत उपाध्याय ने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। जबलपुर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय का कहना है कि, संस्कारधानी के लोग बेखौफ होकर दीपावली पर्व मनाए, इस वजह से ठीक त्यौहार के दिन अपराधियों के खिलाफ और अपराधों की रोकथाम के लिए गुंडे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए कार्यवाही कराई जा रही है। एसपी ने कहा कि पुलिस की काबिंग गश्त रोजाना होगी। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि थानों में लंबित वारंटों की तमीली और मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कॉम्बिंग गस्त जरूरी है। जबलपुर पुलिस ने रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक कार्रवाई करते हुए 412 अपराधियों को पकड़ा है। एसपी सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे और सभी सीएसपी-डीएसपी पुलिस-एसडीओपी के निर्देशन में जिले के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ कॉम्बिग गस्त करते हुए अपराधियों को पकड़ा है। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गश्त के दौरान कई वर्षों से फरार 184 गैर म्यादी वारंटियों और 228 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया, साथ ही 156 जमानती वारंट भी तामील किए गए। देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ कर और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी की गई ।