बांदा में शराब के नशे में मारपीट का VIDEO:दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, आरोपी हिरासत में
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के जारी गांव में शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। दबंगों ने एक युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दबंग लोग हाथों में लाठियां लिए गालियां देते और घायल व्यक्ति पर हमला करते दिख रहे हैं। एक नाबालिग घायल व्यक्ति को बचाने का प्रयास करता नजर आ रहा है। स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर रही है। सभी आरोपी व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेवीस टक ने बताया कि पुलिस घायल व्यक्ति का इलाज करा रही है। मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
