सांसद बोले- भीड़ जुटाने रुपए खर्च करती है कांग्रेस:बंटी साहू कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले- किसानों की लड़ाई लड़ने भीड़ की जरुरत नहीं पड़ती
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू ने रविवार को परासिया रोड स्थित पूजा लोन में पत्रकार वार्ता आयोजित की। इस मौके पर उन्होंने संसद में उठाए जा रहे मुद्दों के साथ-साथ जिले की वर्तमान स्थिति, किसानों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और आगामी योजनाओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। सांसद साहू ने कहा कि किसानों की आवश्यकताओं को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। जिले में इस साल अब तक पिछले वर्षों की तुलना में अधिक यूरिया पहुंचाया गया है। अब तक 95 प्रतिशत यूरिया का वितरण भी किसानों तक हो चुका है। किसानों को खाद की कोई कमी नहीं है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि खेती के सीजन में किसानों को समय पर और पर्याप्त खाद मिले। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के 20 अगस्त को प्रस्तावित व्यापक प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए सांसद ने तीखा प्रहार किया। 100 दिन का स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा सांसद ने जिले में होने वाले कई महत्वपूर्ण आयोजनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा 17 सितंबर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन) से 25 दिसंबर (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक जिले में 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जिले के आदिवासी युवक-युवतियों और प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम जनजाति गौरव दिवस के रूप में आयोजित किया जाएगा। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत होगी। खेल महोत्सव के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसी दिन से प्रारंभ होगी। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में किसानों, युवाओं और आदिवासी समुदायों के लिए लगातार योजनाएं संचालित की जा रही हैं। आने वाले समय में छिंदवाड़ा भी इन योजनाओं का लाभ पूरी तरह से प्राप्त करेगा।
