गैंगस्टर भोला सिकरवार हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने निकाला जुलूस,चार आरोपी अभी भी फरार;घटनास्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया

ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने गैंगस्टर भोला सिकरवार हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को चंदनपुरा चौहान क्रेन के पास से शराब पीते हुए शनिवार-रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। रविवार दोपहर को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और घटनास्थल तक लेकर पहुंची। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चंदनपुरा आए हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की और पकड़ लिया। रविवार को पुलिस दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और घटना का सीन रिक्रिएशन किया। पुलिस अभी तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर दो में रहने वाले गैंगस्टर भोला सिकरवार की 2 जून 2025 को हत्या कर दी गई थी। अजय उर्फ बंटी भदौरिया ने अपने साथी शिवा राजावत, रानू राजावत, श्याम सिंह भदौरिया, लाला करिया, पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू भदौरिया सहित करीब 12 साथियों के साथ हमला किया था। इन बदमाशों ने भोला सिकरवार पर 10 राउंड फायर किए थे। इस फायरिंग में सिकरवार के पेट में गोलियां लगी थीं। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद हत्या में शामिल मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं 6 फरार आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी थी।

Aug 17, 2025 - 13:53
 0  4
गैंगस्टर भोला सिकरवार हत्याकांड में शामिल दो आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने निकाला जुलूस,चार आरोपी अभी भी फरार;घटनास्थल पर जाकर सीन रिक्रिएट किया
ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने गैंगस्टर भोला सिकरवार हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को चंदनपुरा चौहान क्रेन के पास से शराब पीते हुए शनिवार-रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। रविवार दोपहर को पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और घटनास्थल तक लेकर पहुंची। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चंदनपुरा आए हैं। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की और पकड़ लिया। रविवार को पुलिस दोनों आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची और घटना का सीन रिक्रिएशन किया। पुलिस अभी तक इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर दो में रहने वाले गैंगस्टर भोला सिकरवार की 2 जून 2025 को हत्या कर दी गई थी। अजय उर्फ बंटी भदौरिया ने अपने साथी शिवा राजावत, रानू राजावत, श्याम सिंह भदौरिया, लाला करिया, पुष्पेन्द्र उर्फ पुस्सू भदौरिया सहित करीब 12 साथियों के साथ हमला किया था। इन बदमाशों ने भोला सिकरवार पर 10 राउंड फायर किए थे। इस फायरिंग में सिकरवार के पेट में गोलियां लगी थीं। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद हत्या में शामिल मुख्य आरोपी बंटी भदौरिया सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं 6 फरार आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी थी।